रुबाइयाँ : मेहबूब राही

Webdunia
1. हर बात पे इक अपनी सी कर जाऊँगा
जिस राह से चाहूँगा गुज़र जाऊँगा
जीना हो तो मैं मौत को देदूँगा शिकस्त
मरना हो तो बेमौत भी मर जाऊँगा

2. ये दिल भी अजब तरह की शय होती है
कुछ और ही इस साज़ की लय होती है
वो राह जो बरसों की मसाफ़त चाहे
वो जो चाहे तो इक जस्त में तय होती है

3. हर दामन-ए-सद चाक भी सिल जाता है
बिछड़ा कोई मुद्दत का जो मिल जाता है
क़िस्मत के हैं सब खेल कोई मौसम हो
जिस फूल को खिलना हो वो खिल जाता है

4. ख़ूँख़्वारों की ख़ूँख़्वारी से महफ़ूज़ रखो
दुनिया को तबाहकारी से महफ़ूज़ रखो
अफ़वाहें न फैलाओ बुरे हैं हालात
बारूद को चिगारी से महफ़ूज़ रखो

5. ख़ुद को तो मेहरबान बना लो पहले
अपनी कोई पहचान बना लो पहले
शैतान को शैतान ही रहने दो अभी
इंसान को इंसान बना लो पहले

6. कमज़ोर को बलवान बना देता है
निर्धन को भी धनवान बना देता है
है वक़्त का छोटा सा चमत्कार के जो
पत्थर को भी भगवान बना देता है

7. इज़हारे-हक़ीक़त से जिगर छिलता है
ग़ुंचा कभी सेहरा में कहीं खिलता है
आसान है इस युग में ख़ुदा का मिलना
इंसान मेरे भाई कहाँ मिलता है

Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?