जोया के अशआर

Webdunia
पेशकश : अज़ीज़ अंसारी

Aziz AnsariWD
* साए में ज़रा बैठ गया धूप का मारा
दीवार तो लेकर नहीं जाएगा बिचार ा---जोया

* ये एक इनायत की नज़र आपने डाली
या बर्फ़ का ख़ंजर मेरे सीने में उतारा

* सूरज लाख सुनेहरा निकला
किरन किरन पर पहरा निकला

* रोने वाला सो गया आख़िर
सुनने वाला बहरा निकला

* बारयाबी कोई आसान है क्या तेरे हुज़ूर
तुझसे नाज़ुक है तबीयत तेरे दरबानों की

* अजीब शहर है तेरा के लोग कहते हैं
पड़ोसियों का बहुत ऎतबार मत करना

* ये माना प्यार मैं करता हूँ एक काफ़िर से
ये किस किताब में लिक्खा है प्यार मत करना

* जब भी गये मिलने को पड़ोसी से पड़ोसी
सीने में लिए बीच की दीवार गए हैं

* बेशक बहुत ज़रूरी है मज़हब मगर ऎ शेख़
पीते हैं हम ये पानी हमेशा उबाल कर

* ये दो आँखें, ये चार आँसू
और हमारा क्या सरमाया

* घायल बिचारा मर गया आख़िर लहू बग़ैर
सब की रगों में ख़ून था लेकिन सुफ़ीद था

* कहाँ शबाब की मस्ती, शराब के अन्दर
पिलाना है तो जवानी पिला शराब न दे

* फूल को समझे इक अंगारा
हमको अपने वहम ने मारा

* भीगी आँख का इक और बोसा
मीठा-मीठा, खारा-खारा

* है काहकशाँ इश्क़ के मारों की नज़र में
इक हाथ उजाले का अ ँधेरे की कमर में

* उदासी रोग बुरा है तमाम लोगों में
ज़्यादा देर न बैठो उदास लोगों में

* हर पैकरे-हसीं के तलबगार हम भी हैं
हाँ, ये गुनाह है तो गुनहगार हम भी हैं

* जब किसी के आगे लेकर अपनी लाचारी गए
हम पे वो लम्हे न पूछो किस क़दर भारी गए

* रिंदी है वही रिंदी, पीना है वही पीना
जिस रिन्द के पीने से महफ़िल को सुरूर आए

* आस्माँ को न देख हसरत से
उड़, कि तुझमें है क़ुव्वते-परवाज़

Show comments

सोते समय मोबाइल को रखना चाहिए इतनी दूर, जानें क्या है इसका खतरा

रोज खाते हैं इंस्टेंट नूडल्स तो हो जाएं सतर्क! जानें 6 गंभीर नुकसान

क्या आप भी घर पर चलते हैं नंगे पैर? हो सकती हैं ये 5 बीमारियां

बिना काटे घर पर ऐसे बनाएं प्याज का अचार, जानें बेहतरीन फायदे

आपके जीवन के लिए क्यों जरूरी है योग निद्रा, जानें क्या हैं इसके फायदे

हिटलर का डिप्टी हिमलर योग के द्वारा जर्मनों को बनाना चाहता था भारत के क्षत्रियों जैसी योद्धा जाति

World Music Day 2024 : 21 जून को विश्‍व संगीत दिवस पर जानें भारतीय संगीत के प्रकार

21 June Yoga Day 2024: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 तिथि, थीम, इतिहास, महत्व, उत्सव और कार्यक्रम

21 june world yoga day : विश्‍व योग दिवस 2024, जानें विशेष सामग्री एक क्लिक पर

21 June Yoga Day 2024: दुनियाभर में मनाया जाएगा 10वां योग दिवस, जानें कैसे करें आप भी तैयारी