ग़ालिब की ग़ज़ल और अशआर के मतलब (6)

Webdunia
मैं और बज़्म-ए-मय से यूँ तिश्ना काम आऊँ
गर मैंने की थी तौबा, साक़ी को क्या हुआ थ ा

Aziz AnsariWD
बड़ी हैरत की बात है ‍कि मुझ जैसा शराब पीने वाला मयख़ाने से बगैर शराब प िए वापस चला जाए। माना के मैंने शराब पीने से तौबा कर ली थी मगर साक़ी ने न पिलाने की तौबा तो नहीं की थी। साक़ी को मेरी तौबा को भूल कर मुझे शराब पिलाना चाहिए थी।

है एक तीर जिसमें दोनों छिदे पड़े हैं,
वो दिन गए के अपना दिल से जिगर जुदा था।

अब हम अपने दिल और जिगर में फ़र्क़ नहीं कर सकते। क्योंकि मेहबूब के तीर-ए-नज़र के एक वार ने दोनों को एक साथ घायल कर दिया है। अब ऐसा लगता है कि एक ही तीर में दोनों छिदे हुए हैं और दोनों की हालत एक जैसी है।

दरमांदगी में ग़ालिब कुछ बन पड़े तो जानूँ,
जब रिश्ता बेगिरह था, नाख़ुन गिरह कुशा था।

जब हम मुसीबतों के फंदे में फँसे हुए नहीं थे तब उन्हें खोलने की ताक़त हम में थी लेकिन अब वो बात नहीं। अब हमारे नाख़ुनों में इतनी ताक़त नहीं के वो गिरह खोल सकें। और अब हमारे रिश्तों में गिरह भी ख़ूब पड़ गईं हैं लेकिन हम बेकस-ओ-लाचार होकर रह गए हैं। काश ऐसा कुछ हो जाए कि मैं इन मुसीबतों से छुटकारा पा जाऊँ।

Show comments

युद्ध के संबंध में क्या कहती है चाणक्य नीति?

बच्चों की कोमल त्वचा पर भूलकर भी न लगाएं ये प्रोडक्ट्स, हो सकता है इन्फेक्शन

वास्तु के अनुसार कैसे प्राप्त कर सकते हैं नौकरी

पाकिस्तान से युद्ध क्यों है जरूरी, जानिए 5 चौंकाने वाले कारण

घर की लाड़ली को दीजिए श अक्षर से शुरू होने वाले ये पारंपरिक नाम

पहलगाम अटैक के बाद क्‍यों हो रही है फिल्‍म The Social Dilemma की चर्चा?

इंदौर में स्वस्थ जीवनशैली और लंबी उम्र के लिए जागरूकता कार्यक्रम, "लिव लॉन्ग, लिव स्ट्रॉन्ग"

भारत-पाक युद्द हुआ तो इस्लामिक देश किसका साथ देंगे?

गर्मियों में इन हर्बल प्रोडक्ट्स से मिलेगी सनबर्न से तुरंत राहत

जल की शीतलता से प्रभावित हैं बिटिया के ये नाम, एक से बढ़ कर एक हैं अर्थ