न जाने किस-किस से रिश्‍ता होता है अदीब का

Webdunia
बुधवार, 7 अगस्त 2013 (18:05 IST)
- दिनेश 'दर्द'
एक अदीब या साहित्‍यकार का अनजाने में ही न जाने किस-किस से रिश्‍ता होता है। कभी किसी की आँख में आँसू देख ले तो उसके ग़म में टूटकर, उसी क़तरे में डूब जाए। कहीं किसी के लबों पर मुस्‍कान तैरती मिले तो साहिल पर बैठा दीवानावार न जाने कब तक उसी मुस्‍कान को तकता रहे।

किसी अजनबी राहगीर के पैरों में छाले देख ले तो ज़ख्‍़म अपने दिल पर महसूस करे। और दीवानगी इस हद तक कि अपनी तसल्‍ली के लिए उस मुसाफिर के ज़ख्‍़मों पर अपनी पलकें भी रख दे। जिस गली से भी गुज़रे, दरवेश की मानिंद दुआओं की लोबान महकाता चले।

इसके बरअक्‍स नाराज़गी की शिद्दत भी ऐसी कि दुनिया बनाने वाले से ही ख़फ़ा हो जाए। भूख लगे तो ख़ुदा से चाँद-सूरज को रोटी बना देने की ज़िद कर बैठे। और मासूमियत की इंतिहा यह कि अपने ही क़ातिल के हाथ चूमकर उसे दुआओं से नवाज़ दे।

44 वें भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्‍कार से नवाज़े गए मशहूर शायर कुँवर अख्‍़लाक़ मोहम्‍मद खाँ उर्फ शहरयार (अब मरहूम) की शायरी भी बारहा ऐसी ही मंज़रकशी करती है। एक जगह किस मासूमियत से शिकायत करते हैं, देखिए-

वो बेवफ़ा है हमेशा ही दिल दुखाता है,

मगर हमें तो वही एक शख्‍़स भाता है

जगह जो दिल में नहीं है मेरे लिए न सही,

मगर ये क्‍या कि भरी बज्‍़म से उठाता है


इसी सिलसिले में मक़बूल शायर डॉ. बशीर बद्र का ज़िक्र भी लाज़िम होगा। मेरा यक़ीन है, उनके कलाम किसी भी शख्‍़स को कम-अज़-कम कुछ देर के लिए तो शायरी की सिफ़त अता कर ही देते हैं। कैसे भूलूँ उनकी सादगी, जब रात के क़रीब साढ़े तीन या चार बजे मुशायरा ख़त्‍म होने के बाद मुझसे नाआश्‍ना होने के बावजूद मेरी गुज़ारिश पर गुफ़्तगू के लिए कुछ देर वहीं अंधेरे में ज़मीन पर ही बैठ गए थे वो। बहरहाल ! जादू सा करता उनका ये शेर पढ़िए-

न जी भर के देखा न कुछ बात की,

बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की

मैं चुप था तो चलती नदी रुक गई,

ज़ुबाँ सब समझते हैं जज्‍़बात की।


शायरी के साथ-साथ सादगी के क्रम में निदा फ़ाज़ली साहब भी क़ाबिले ग़ौर हैं। एक मर्तबा, इक प्रोग्राम के सिलेसिले में 13 फरवरी को उनका उज्‍जैन आना हुआ। प्रोग्राम ख़त्‍म होते-होते 14 तारीख़ (वेलेंटाइन डे) लग गई। इसी दिन से मुतअस्‍सिर होकर मैंने चूमने के मक़्सद से चलते-चलते ही झिझकते हुए उनका हाथ माँग लिया। यक़ीन कीजिए उन्‍होंने मुस्‍कुराते हुए उसी पल अपनी हथेली मुझे सौंप दी। मौजूद लोग मेरी हिम्‍मत और क़िस्‍मत के साथ निदा साहब की सादा मिज़ाजी पर भी हैरान थे। क्‍या ख़ूब कहा है उन्‍होंने-

सफ़र में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो,

सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो

यहाँ किसी को कोई रास्‍ता नहीं देता,

मुझे गिरा के अगर तुम सँभल सको तो चलो।


कोई भी रचना तब तक प्रभावी नहीं हो सकती, जब तक रचनाकार उसमें अपने प्राण न फूँक दे। और इस समर्पण के लिए लेखक का ख़ुद के प्रति ईमानदार होना बहुत ज़रूरी है। ईमानदारी से आशय है कि आप भीतर से जैसे हैं, ख़ुद को ज़ाहिर भी वैसा ही करें। तभी कोई ऐसी रचना जन्‍म लेती है, जो कभी नहीं मरती।
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

शिशु को ब्रेस्ट फीड कराते समय एक ब्रेस्ट से दूसरे पर कब करना चाहिए शिफ्ट?

प्रेग्नेंसी के दौरान पोहा खाने से सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानिए गर्भवती महिलाओं के लिए कैसे फायदेमंद है पोहा

Health : इन 7 चीजों को अपनी डाइट में शामिल करने से दूर होगी हॉर्मोनल इम्बैलेंस की समस्या

सर्दियों में नहाने से लगता है डर, ये हैं एब्लूटोफोबिया के लक्षण

घी में मिलाकर लगा लें ये 3 चीजें, छूमंतर हो जाएंगी चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइंस

सभी देखें

नवीनतम

सार्थक बाल साहित्य सृजन से सुरभित वामा का मंच

महंगे क्रीम नहीं, इस DIY हैंड मास्क से चमकाएं हाथों की नकल्स और कोहनियां

घर में बेटी का हुआ है जन्म? दीजिए उसे संस्कारी और अर्थपूर्ण नाम

क्लटर फ्री अलमारी चाहिए? अपनाएं बच्चों की अलमारी जमाने के ये 10 मैजिक टिप्स

आज का लाजवाब चटपटा जोक : अर्थ स्पष्ट करो