रुपायन इन्दौरी के क़तआत

Webdunia
Aziz AnsariWD
वो उनका टूटजाना और बिख रन ा
ये सदमें हैं जो अक्सर झेलता हूँ
सदी में एक चौथाई है बाक़ी-----------
खिलौनों से मैं अब भी खेलता हूँ

कमतरी बरतरी* की बात न कर--------छोटा-बड़ा
ये छलावे हैं इनको दूर भगा
खुल के जीने की है अगर ख़्वाहिश
अपने एहसासे-ज़िन्दगी को जगा

एहतियाते-नज़र भी देता जा
क़ुव्वते-बाल-ओ-पर*भी देता जा-------हाथ-पाँव में ताक़त
सिर्फ़ हुक्मे-सफ़र न दे मुझको
कुछ तो रख़्ते-सफ़र*भी देता जा-------सफ़र में काम आने वाला सामान

कुछ करम में, कुछ सितम में, बाँट दी
कुछ सवाले-बेश-ओ-कम* में बाँट दी------कम-ज़्यादा के प्रश्न
ज़िन्दगी जो आप ही थी क़िबला-गाह*-----पवित्र स्थान
हमने वो देर-ओ-हरम*में बांट दी-------मन्दिर-मस्जिद

है हक़ीक़्त फिर भी अफ़साना सही
होश में ह फिर भी दीवाना सही
यूँ तो दिल है बारगाहे-कायनात*--------दुनिया का महल
आप कहते हैं तो वीराना सही

दिले-नादाँ* बनाता रहता है---------नासमझ दिल
रोज़े-फ़रदा की इस तरह तस्वीर----आने वाले कल का चित्र
जैसे कोई किसी से पूछता हो
अपने नादीदा* ख़्वाब की ताबीर**--------वो सपना जो देखा नहीं, **परिणाम, हक़ीक़त

नूर*की जैसे इक किरन पाकर------*रोशनी
आईना वक़्फ़े-नूर* होता है--------रोशनी ही रोशनी
ऎन ओजे-ख़ुदी*में ऎसे ही--------इश्क़ की ऊंचाई
बेख़ुदी का ज़हूर*होता है---------दीवानगी का प्रदर्शन

बुलंदी ख़ुद क़दम चूमेगी तेरे
ख़बर ले आप अपने बाल-ओ-पर*की-------हाथ-पाँव
अगर तेरा सफ़र तेरा सफ़र है
ज़रूरत क्या तुझे फिर हमसफ़र*की------साथी

इस करम*की नज़र को क्या कहिए------मेहरबानी
साज़िशे-फ़ितनागर*को क्या कहिए------दुश्मनों का षड़यंत्र
उसने रसमन किया है अहदे-वफ़ा-----प्यार करने का इक़रार
वादाए-मुख़्तसर*को क्या कहिए------छोटा वादा, झूटा वादा

Show comments

Fathers Day पर इन पंक्तियों से करिये पिता के लिए अपनी भावनाओं का इज़हार

बालों पर एप्पल साइडर विनेगर लगाने के हैं ढेरों फायदे, जानिए क्या है लगाने का सही तरीका

World Blood Donor Day 2024: विश्व रक्तदान दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

Father day 2024 : पिता-पुत्र के लिए पुराणों के 10 खास श्लोक

Father day 2024: 5 पौराणिक पितृभक्तों के बारे में रोचक जानकारी

fathers day 2024 : फादर्स डे पर पढ़ें खास सामग्री (एक साथ)

फ्रीजी बालों के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स नहीं, आजमाएं ये घरेलू उपाय

अगर ढीली पड़ रही है त्वचा तो ये विटामिन हैं स्किन टाइट रखने के लिए वरदान

साहित्य अकादमी ने 2024 के लिए युवा पुरस्कार की घोषणा, जानिए किस भाषा में किसे मिलेगा पुरस्‍कार?

मील स्किप करने के बाद भी नहीं हो रहा है वजन कम, जानिए क्या है कारण