Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कमला हैरिस ने रचा इतिहास, बनेंगी अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति

हमें फॉलो करें कमला हैरिस ने रचा इतिहास, बनेंगी अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति
, रविवार, 8 नवंबर 2020 (07:14 IST)
वाशिंगटन। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन का अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद भारतीय मूल की कमला हैरिस का उपराष्ट्रपति बनना तय हो गया है। वे अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनने जा रही हैं।
 
अमेरिकी मीडिया संस्थान सीएनन, एनबीए ब्रॉडक्रॉस्टर और एपी न्यूज एजेंसी ने बिडेन के 270 इलोक्टोरल वोट्स के जादुई आंकड़े को छूने पर मुहर लगाई है।
 
इसी के साथ ही 56 वर्षीय हैरिस ऐसा करने वाली पहली महिला, पहली अश्वेत अमेरिकी और पहली एशियाई अमेरिकी बन गई हैं। अमेरिका के 200 से अधिक लंबे लोकतांत्रिक इतिहास में पहली बार हो रहा कि कोई महिला उपराष्ट्रपति बनने जा रही है।
 
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भारतीय मूल की कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति बनने की बधाई । उन्होंने लिखा, ‘कमला हैरिस आपको शुभकामनाएं। आपकी सफलता प्रेरणा देने वाली है। यह न केवल आपकी चिट्टियों के लिए, बल्कि सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए गौरवशाली क्षण है। मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व और सहयोग से भारत-अमेरिका संबंध नई ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे।‘
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जो बिडेन और कमला हैरिस को PM मोदी ने दी बधाई, जताई भारत-US संबंध मजबूत होने की उम्मीद