Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युवा सीनेटर से लेकर सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति तक का सफर तय करने वाले जो बिडेन से जुड़ीं खास बातें...

Advertiesment
हमें फॉलो करें युवा सीनेटर से लेकर सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति तक का सफर तय करने वाले जो बिडेन से जुड़ीं खास बातें...
, रविवार, 8 नवंबर 2020 (09:55 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन अमेरिकी राजनीति में पिछले 5 दशकों से सक्रिय है। उन्होंने देश के 5वें सबसे युवा सीनेटर से लेकर सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति तक का सफर तय किया है। जो बिडेन से जुड़ी खास बातें...

-पेनसिल्वेनिया में वर्ष 1942 में जन्मे जो रॉबिनेट बिडेन जूनियर ने डेलावेयर विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की और बाद में वर्ष 1968 में कानून की डिग्री हासिल की।
-77 साल की उम्र में राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले बिडेन इससे पहले भी 2 बार 1998 और 2008 में राष्ट्रपति बनने के प्रयास में नाकाम रहे हैं। उनका राष्ट्रपति बनने का सपना तीसरे प्रयास में संभव हुआ। 
webdunia
-2015 में बिडेन के सबसे बड़े बेटे ब्यू की 46 वर्ष की उम्र में कैंसर के चलते मौत हो गई थी। इस घटना ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया और वे 2016 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से हट गए। 
-29 साल की उम्र में पहली बार सीनेटर चुने गए बिडेन 6 बार सीनेट के सदस्य रहे हैं। 
-बिडेन न तो सिगरेट पीते हैं और न ही शराब, उन्हें आइसक्रीम का शौक हैं।

-2013 में बिडेन ने खुलासा किया था कि उनका भारत से गहरा नाता है और उनके कुछ रिश्तेदार अभी भी यहां रहते हैं।
-भारत और अमेरिका के बीच हुई परमाणु सहयोग संधि में भी उनकी अहम भूमिका रही थी। 
webdunia
- बिडेन को अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से सम्मानित किया जा चुका है।
-बिडेन को 1968 में वियतनाम युद्ध के दौरान छात्र जीवन में 5 ड्राफ्ट विलंबन और किशोरावस्था में दमा की शिकायत के कारण सेना में भर्ती नहीं किया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहले भाषण में कमला हैरिस ने किया प्रभावित, मां को भी किया याद