कमला हैरिस के पैतृक गांव में उत्साह और उम्मीद का माहौल, लोग कर रहे जीत की कामना

जीतने पर गरीबों को अन्न दानम् (मुफ्त भोजन) देंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (18:07 IST)
Kamala Harris News: तिरुवरुर जिले के थुलसेंद्रपुरम गांव में उत्साह और उम्मीद का माहौल बना हुआ है एवं लोगों को आस है कि वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) अमेरिकी राष्ट्रपति (US presidential) चुनाव में जीत हासिल करेंगी। हैरिस के पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम में ग्रामीणों ने श्री धर्म संस्था मंदिर में इस उम्मीद से प्रार्थना की है कि वे पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप को हराकर विजयी होंगी।ALSO READ: US Election: चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में कमला हैरिस बोलीं, लोग इतिहास बदलने के लिए तैयार
 
आज अमेरिका में मतदान होगा : अमेरिकी आज मंगलवार को अपना अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान करेंगे। थुलसेंद्रपुरम कमला के नाना और पूर्व भारतीय राजनयिक पी.वी. गोपालन का पैतृक गांव है। कमला की मां श्यामला पूर्व भारतीय राजनयिक गोपालन की बेटी थीं। अगस्त 2020 में यह गांव तब सुर्खियों में आया, जब कमला को उपराष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था और बाद में उसी साल इस गांव में उनकी जीत का जश्न मनाया गया।ALSO READ: US Presidential Election 2024: नए सर्वेक्षण में कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे
 
कमला की जीत के लिए विशेष अर्चना का आयोजन : पार्षद अरुलमोझी ने कहा कि हमारी सच्ची प्रार्थना है कि अमेरिकी चुनाव में इस धरती की बेटी की जीत हो और वे दुनिया के सबसे प्रभावशाली देश की राष्ट्रपति बनें। अरुलमोझी और उनके पति टी. सुधाकर ने चंदन और हल्दी से विशेष अभिषेक के अलावा श्री धर्म संस्था मंदिर के मूल देवता के लिए विशेष अर्चना का आयोजन किया है। मंदिर के मूल देवता कमला के पूर्वजों के कुलदेवता हैं।
 
कमला की तस्वीर का एक बड़ा बैनर भी लगाया : ग्रामीणों ने एक बड़ा बैनर भी लगाया है जिस पर कमला की तस्वीर है। इस बैनर पर कमला को जीत की शुभकामनाएं दी गई हैं। मदुरै में भी ऐसी ही प्रार्थनाएं की गईं, जहां आध्यात्मिक संगठन अनुशनाथिन अनुग्रहम ने 4 नवंबर को एक विशेष प्रार्थना की। अगर कमला चुनाव जीत जाती हैं तो जिले के पैंगानाडु में गांव के नेता गरीबों को 'अन्न दानम्' (मुफ्त भोजन) देंगे।ALSO READ: हर दूसरी दिवाली पर भारत आती थीं कमला हैरिस, इस तरह याद किया बचपन
 
अरुलमोझी कहती हैं कि कमला के पूर्वज हमारे गांव से हैं। वे एक बड़े पद के लिए लड़ रही महिला हैं और हम चाहते हैं कि वे जीतें। कमला के नाना गोपालन का जन्म इसी गांव में हुआ था। उन्होंने श्री धर्म संस्था मंदिर को करीब 1 लाख रुपए का दान दिया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर SC जजों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

सभी देखें

नवीनतम

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग से प्रोफेशनल डिग्री पा सकते हैं छात्र

सैनिकों के पीछे हटने के बाद अब भारत और चीन के बीच विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता

2024 US Elections: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग, किसका पलड़ा भारी

डबल इंजन की सरकारें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को तेजी से लेकर जा रही विकास की राह पर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मजबूत हुई अयोध्या की अर्थव्यवस्था

अगला लेख