अमेरिकी चुनाव में भारतीय मूल के इन 6 दिग्गजों ने मारी बाजी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 6 नवंबर 2024 (13:48 IST)
US election results 2024 : भारतीय मूल के 6 अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनाव जीत गए हैं। मौजूदा कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में इनकी संख्या पांच थी। सभी पांच मौजूदा भारतीय अमेरिकी सदस्यों को प्रतिनिधि सभा के लिए फिर से चुना गया है। इनमें सुहास सुब्रमण्यम, अमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, प्रमिला जयपाल और थानेदार शामिल है। इस तरह इस बार समोसा कॉकस में 6 सांसद शामिल हैं। समोसा कॉकस अमेरिकी कांग्रेस में भारतीय मूल के अमेरिकियों के एक अनौपचारिक समूह को दिया गया नाम है। 
 
भारतीय-अमेरिकी वकील सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया और पूरे ईस्ट कोस्ट से चुने जाने वाले समुदाय के पहले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया। सुब्रमण्यन ने रिपब्लिकन पार्टी के माइक क्लांसी को हराया। वह वर्तमान में वर्जीनिया राज्य के सीनेटर हैं। ALSO READ: डोनाल्ड ट्रम्प की व्हाइट हाउस में वापसी, अमेरिका और दुनिया में क्या बदलेगा, जानिए 360 डिग्री रिव्‍यू
 
सुब्रमण्यम ने कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि वर्जीनिया के 10वें जिले के लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया ताकि मैं सबसे कठिन लड़ाई लड़ सकूं और कांग्रेस में परिणाम दे सकूं। यह जिला मेरा घर है। मैंने यहां शादी की, मेरी पत्नी मिरांडा और मैं अपनी बेटियों का पालन पोषण कर रहे हैं और हमारे समुदाय के सामने आने वाले मुद्दे हमारे परिवार के लिए व्यक्तिगत हैं। वाशिंगटन में इस जिले की सेवा जारी रखना सम्मान की बात है। पूर्व में राष्ट्रपति बराक ओबामा के व्हाइट हाउस सलाहकार रह चुके सुब्रमण्यम आस्था से हिंदू हैं और देशभर में भारतीय अमेरिकियों के बीच लोकप्रिय हैं। 
 
सभी पांच मौजूदा भारतीय अमेरिकी सदस्यों को प्रतिनिधि सभा के लिए फिर से चुना गया है। थानेदार मिशिगन के 13वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से लगातार दूसरी बार चुने गए। उन्होंने इसे पहली बार 2023 में जीता था। ALSO READ: हमने असंभव को संभव कर दिखाया, जीत के बाद बोले डोनाल्‍ड ट्रंप, एलन मस्‍क का भी किया जिक्र
 
राजा कृष्णमूर्ति ने इलिनोइस के सातवें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज की है। कृष्णमूर्ति ने कहा कि व्हाइट हाउस और कांग्रेस पर नियंत्रण के लिए लड़ाई जारी है लेकिन मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि इलिनोइस के लोगों ने कांग्रेस में उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए मेरा अनुबंध बढ़ा दिया है।
 
कृष्णमूर्ति ने कहा कि मेरे माता-पिता इस देश में अपने परिवार के भविष्य के लिए एक सपने और इस विश्वास के साथ आए थे कि वे इसे यहां अमेरिका में हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ कठिन समय के बावजूद, हमने किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मेरा लक्ष्य उन सभी अन्य परिवारों के लिए लड़ना है जो अपने सपनों का पीछा कर रहे हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कहां से आते हैं, वे कैसे पूजा करते हैं या उनके नाम में अक्षरों की संख्या कितनी है... मेरे में 29 हैं।
 
इसी प्रकार कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले रो खन्ना और वाशिंगटन राज्य के सातवें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रमिला जयपाल ने भी जीत दर्ज की।
 
पेशे से चिकित्सक डॉ. अमी बेरा 2013 से कैलिफोर्निया के छठे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय मूल के सबसे वरिष्ठ अमेरिकी सांसद हैं। उन्हें लगातार सातवीं बार फिर से चुना गया।
 
एरिजोना के पहले कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से डॉ. अमीश शाह अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मामूली अंतर से आगे हैं। अगर वह जीत हासिल करने में सफल होते हैं तो प्रतिनिधि सभा में भारतीय अमेरिकियों की संख्या बढ़कर सात हो जाएगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर SC जजों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

सभी देखें

नवीनतम

कितनी गहरी है डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी की दोस्ती, अमेरिकी राष्ट्रपति को किस तरह दी बधाई?

अमेरिकी चुनाव में भारतीय मूल के इन 6 दिग्गजों ने मारी बाजी

हमने असंभव को संभव कर दिखाया, जीत के बाद बोले डोनाल्‍ड ट्रंप, एलन मस्‍क का भी किया जिक्र

US Election results 2024 LIVE: ट्रंप को जनता ने स्पष्‍ट बहुमत दिया, एलन मस्क ने किया ऐलान

विजयपुर और बुधनी उपचुनाव में ट्रंपकार्ड होगा मोहन सरकार का महिला आरक्षण का दांव!

अगला लेख