Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आसान होगी प्रक्रिया, अब Pan Card के लिए नहीं भरना पड़ेगा फार्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें आसान होगी प्रक्रिया, अब Pan Card के लिए नहीं भरना पड़ेगा फार्म
, सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (12:40 IST)
अब तत्काल पैन कार्ड के ऑनलाइन आवंटन को लेकर जल्दी ही नई व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसके लिए कोई आवेदन फार्म भरने की जरूरत नहीं होगी। यह ऐलान ‍केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में किया।
 
बजट में पैन कार्ड की आवंटन प्रक्रिया आसान बनाने के लिए नई प्रणाली लाए जाने की घोषणा की गई है। बजट में वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि आधार कार्ड के आधार पर पैन कार्ड की आवंटन प्रक्रिया आसान बनाने के लिए नई प्रणाली लाई जाएगी। इससे तुरंत PAN नंबर का आवंटन होगा।
 
वित्तमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि 'आधार कार्ड' के आधार पर तत्काल पैन के ऑनलाइन आवंटन को लेकर जल्दी ही व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसके लिए कोई आवेदन फार्म भरने की जरूरत नहीं होगी।
 
करदाताओं का आधार के अनुसार सत्यापन शुरू किया जा रहा है। प्रत्यक्ष कर में मुकदमेबाजी को कम करने के लिए 'विवाद से विश्वास' योजना लाई जाएगी। यह 30 जून 2020 तक जारी रहेगी।
 
इसके अतिरिक्त करदाताओं के 'आधार के तहत पुष्टि करने की योजना अमल में लाई जा रही है, रिफंड इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली से जारी किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान ने फिर की अंधाधुंध गोलीबारी, भारतीय सेना ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब