Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हवाई उड़ाई पर महंगाई का झटका! सरकार ने घरेलू हवाई किराया सीमा 10-30 प्रतिशत तक बढ़ाई

हमें फॉलो करें हवाई उड़ाई पर महंगाई का झटका! सरकार ने घरेलू हवाई किराया सीमा 10-30 प्रतिशत तक बढ़ाई
, गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (19:50 IST)
नई दिल्ली। यात्रियों को अब हवाई यात्रा के लिए अधिक रुपया खर्च करना होगा होगा, क्योंकि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को घरेलू हवाई किराए की निचली और ऊपरी सीमा 10 से 30 प्रतिशत तक बढ़ा दी। मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि ये नई सीमाएं 31 मार्च, 2021 तक या अगले आदेश तक लागू रहेंगी।
 
पिछले साल 21 मई को अनुसूचित घरेलू उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए मंत्रालय ने उड़ान की अवधि के आधार पर वर्गीकृत सात ‘बैंड’ के जरिए हवाई किराए पर सीमाएं लगाई थीं।
इस तरह के पहले बैंड में 40 मिनट की अवधि से कम की उड़ानें आती हैं। पहले बैंड की निचली सीमा गुरुवार को 2,000 से बढ़ाकर 2,200 रुपए कर दी गई। इस बैंड की ऊपरी सीमा 7,800 रुपए तय की गई जो पहले 6,000 रुपए थी।
 
बाद के बैंड 40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट, 120-150 मिनट, 150-180 मिनट और 180-210 मिनट की अवधि वाले उड़ानों के लिए हैं।
 
गुरुवार को इन बैंड के लिए मंत्रालय द्वारा निर्धारित की गई नई निचली और ऊपरी सीमाएं क्रमश: हैं: 2,800 - 9,800; 3,300 - 11,700; 3,900 - 13,000; 5,000- 16,900; 6,100- 20,400; 7,200 - 24,200 रुपए है। अब तक इन बैंड के लिए निचली और ऊपरी सीमाएं क्रमश: 2,500 - 7,500; 3,000 - 9,000; 3,500 -10,000; 4,500 - 13,000; 5,500- 15,700 और 6,500- 18,600 रुपए थी।
 
विमानन नियामक डीजीसीए ने पिछले साल 21 मई को कहा था कि प्रत्येक एयरलाइन को उड़ान पर कम से कम अपने 40 प्रतिशत टिकट निचले और ऊपरी सीमा के बीच के बिंदु से कम कीमत पर बेचने होंगे। कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए लगभग 2 महीने के निलंबन के बाद घरेलू यात्री उड़ान सेवाएं 25 मई को फिर से शुरू हुई थीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राम मंदिर निर्माण के नाम पर धोखाधड़ी, फर्जी दान रसीदों को लेकर 3 लोगों पर मामला दर्ज