Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगस्त में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब कहां रहेगी छुट्‍टी?

Advertiesment
हमें फॉलो करें अगस्त में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब कहां रहेगी छुट्‍टी?
, बुधवार, 27 जुलाई 2022 (11:49 IST)
अगस्त के महीने में रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस समेत कई त्योहार आ रहे हैं। इन त्योहारों की वजह से देश में छुट्टियों की भरमार हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त में छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है।
 
दूसरे/चौथे शनिवार के साथ ही रविवार को भी बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी  और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्योहार इसी महीने आते हैं। कुछ दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे तो कई स्थानों पर क्षेत्रिय अवकाश की वजह से बैंकों की छु्‍ट्टी रहेगी।

हालांकि बैंक बंद होने पर भी एटीएम चालू रहेंगे। आप मोबाइल से भी ऑनलाइन ट्रांजसक्शन भी कर सकेंगे। अगर आप बैंक जाना चाहते हैं तो परेशानी से बचने के लिए वहां जाने से पहले यह लिस्ट जरूर देख लें। 
 
कब बंद रहेंगे बैंक
 
1 अगस्त: द्रुपका शे-जी त्योहार (सिर्फ सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।)
7 अगस्त: 2022-पहला रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
8 अगस्त: मुहर्रम (केवल जम्मू और कश्मीर के बैंक रहेंगे)
9 अगस्त: मुहर्रम (अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे)
11 अगस्त: रक्षाबंधन 
12 अगस्तः रक्षाबंधन (कानपुर-लखनऊ बैंक बंद)
13 अगस्त: दूसरा शनिवार 
14 अगस्त: रविवार
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई और नागपुर में छुट्टी)
18 अगस्त: जन्माष्टमी
19 अगस्तः जन्माष्टमी (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, गटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर)
20 अगस्त:कृष्ण अष्ठमी (हैदराबाद)
21 अगस्त: रविवार
27 अगस्त: चौथा शनिवार
28 अगस्त: रविवार
29 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनिया गांधी पूछताछ के लिए तीसरी बार ED के समक्ष पेश हुईं (Live Updates)