Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गरीबों को मुफ्त चावल देगी छत्तीसगढ़ सरकार, 67 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

हमें फॉलो करें rice
, बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (07:54 IST)
Chhatisgarh government new schemes for poors : छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों को नए वर्ष से आगामी 5 वर्ष तक मुफ्त चावल देने का फैसला किया है। इस फैसले से राज्य के 67 लाख से अधिक लाभार्थियों को फायदा होगा।
 
सीएमओ छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, प्रदेश का कोई गरीब भूखा नहीं रहेगा। छत्तीसगढ़ में अगले 5 साल तक गरीबों को मिलेगा निःशुल्क चावल। मुख्यमंत्री विष्‍णु देव साय ने की घोषणा, कहा- यह मोदी की गारंटी है। 
 
इस पोस्ट में कहा गया कि छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को नए साल से आगामी पांच वर्ष तक मिलेगा निःशुल्क चावल। राज्य के 67 लाख 92 हजार 153 राशनकार्डधारी परिवारों को मिलेगा लाभ। 
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश के बाद राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिया है। राज्य में उचित मूल्य दुकानों से गरीब परिवारों को नए साल जनवरी 2024 से दिसंबर 2028 तक चावल निःशुल्क मिलेगा। 
Edited by : Nrapendra Gupta 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

7 राज्यों में पहुंचा कोरोना का JN.1 वैरिएंट, लोगों को मास्क पहनने की सलाह