Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सरकार वाहन चालकों को मुफ्त पिलाएगी चाय, जानिए वजह

Advertiesment
हमें फॉलो करें सरकार वाहन चालकों को मुफ्त पिलाएगी चाय, जानिए वजह
, शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (08:35 IST)
Odisha news in hindi : ओडिशा सरकार ने हाईवे पर रात में सफर करने वाले भारी वाहन चालकों को मुफ्त में चाय पिलाने का फैसला किया है। सरकार को उम्मीद है कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। 
 
ओडिशा के परिवहन मंत्री तुकुनी साहू ने कहा कि राजमार्गों पर ट्रकों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राज्य सरकार ने रात में यात्रा करने वाले भारी वाहनों के चालकों को मुफ्त चाय देने की व्यवस्था करने का फैसला किया है।
 
साहू ने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाएं राष्ट्रीय राजमार्गों पर तड़के होती हैं क्योंकि ट्रकों और अन्य भारी वाहनों के चालकों को झपकी आ जाती है। इसलिए राज्य सरकार ने उन्हें तरोताजा रहने के लिए मुफ्त में चाय उपलब्ध कराने का फैसला किया है।
 
उन्होंने कहा कि सभी जिलों के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों (आरटीओ) को राजमार्गों पर सड़क किनारे होटलों और ढाबों की पहचान करने के लिए कहा गया है, जहां वाहन चालकों को रात में नींद की झपकी से बचाने के लिए मुफ्त चाय की पेशकश की जाएगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला ने दिव्यांग बेटी की गला घोंटकर हत्या की, शव कुएं में फेंका