Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर: 2 कामों के लिए UPI से कर सकेंगे 5 लाख तक का भुगतान

हमें फॉलो करें बड़ी खबर: 2 कामों के लिए UPI से कर सकेंगे 5 लाख तक का भुगतान
, शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (11:37 IST)
Kaam ki Baat : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोगों को राहत देते हुए शुक्रवार को अस्पतालों में इलाज और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले के लिए लोकप्रिय भुगतान मंच यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिये भुगतान की सीमा एक बार में एक लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है। इसका मकसद चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में भुगतान को लेकर यूपीआई का इस्तेमाल बढ़ाना है।
 
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए यूपीआई के जरिये भुगतान की सीमा को मौजूदा के एक लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने का निर्णय किया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि कुछ श्रेणियों को छोड़कर यूपीआई के जरिए भुगतान की सीमा एक लाख रुपए निर्धारित है।
 
पूंजी बाजार (संपत्ति प्रबंधन कंपनी, ब्रोकिंग, म्यूचुअल फंड आदि), क्रेडिट कार्ड भुगतान, कर्ज वापसी, ईएमआई, बीमा आदि के मामलों में यूपीआई के जरिये भुगतान की सीमा 2 लाख रुपए हैं।
 
केंद्रीय बैंक ने पूर्व में खुदरा प्रत्यक्ष योजना (RDS) और आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए आवेदन को लेकर यूपीआई के तहत भुगतान की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोपाल के बदमाश की टीआई को धमकी, जिंदा रहा तो तुझे गोली जरूर मारूंगा