Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भोपाल के बदमाश की टीआई को धमकी, जिंदा रहा तो तुझे गोली जरूर मारूंगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें भोपाल के बदमाश की टीआई को धमकी, जिंदा रहा तो तुझे गोली जरूर मारूंगा

विशेष प्रतिनिधि

, शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (11:31 IST)
शांति का टापू कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौंसले इस कदर बढ़ गए है कि वह सीधे खाकी को खुली धमकी देने लगे है। ताजा मामला सीहोर के दोराहा थाना प्रभारी को जान से मारने की धमकी से जुड़ा है। भोपाल के रहने वाले एक बादमाश ने दोराहा थाना प्रभारी को फिल्मी अंदाज में जान से मारने की धमकी देता हुए नजर आया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बदमाश सीहोर जिले के दोराहा थाना प्रभारी को धमकी देते हुए कह रहा है कि थाना दोराहा, जिला सीहोर टीआई को हमारा सीधा चैलेंज है, अगर पकड़े गए तो गोली मार देना, नहीं तो कसम से जिंदा रहा तो तुझे गोली जरूर मारूंगा। हमारी शासन से कोई बुराई नहीं है। मगर तू हमारे छोटे भाइयों को परेशान कर रहा है। उनका कोई लेना देना ही नहीं है। उस गरीब का मोबाइल रख लिया। कैसे ऑटो चलाकर, मेहनत मजदूरी कर बेचारे पैसा कमाते हैं, रात-रात भर मेहनत करते हैं सोचना चाहिए।

वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी है। दोराहा थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 506, 94 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं इस पूरे मामले में दोराहा थाना प्रभारी राजेश सिन्हा के मुताबिक वायरल वीडियो में जो बदमाशन नसीम वीडियो में उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है वह भोपाल के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ 19 नवंबर को धारा 307 में एक मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी फरार चल रहा है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में हुआ 121 अंक मजबूत, रियल्टी और धातु शेयरों में हुई लिवाली