नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह खुशखबरी है। समाचारों के अनुसार मुताबिक मोदी सरकार होली से पहले सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा करने जा रही है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स के दिसंबर 2021 के आंकड़े को ध्यान में रखते हुए सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का डीए (DA) 3 फीसदी तक बढ़ा सकती है।
अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से डीए मिलता है लेकिन अब इसे बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया जाएगा। इस बार होली से पहले ही केंद्र सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। जनवरी 2022 से कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी होने वाली थी, लेकिन अब माना जा रहा है कि सरकार डीए में इजाफे का ऐलान 16 मार्च को कर सकती है।
16 मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान हो सकता है। अभी तक चुनाव आचार संहिता के चलते इसकी घोषणा नहीं हो सकी है। न्यूनतम वेतन पर 6,480 रुपए बढ़ेंगे। महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो जाने के बाद 18 हजार बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को 6,120 रुपए डीए मिलेगा। इन कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए के हिसाब से अभी 5,580 रुपए मिल रहे हैं यानी उनकी मासिक सैलरी में 540 रुपए बढ़ेंगे। इस तरह वार्षिक वेतन में 6,480 रुपए का इजाफा होगा।
जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपए है, उनको 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते के हिसाब से 19,346 रुपए मिलेंगे। चूंकि 31 प्रतिशत डीए के हिसाब से अभी ऐसे कर्मचारियों को 17,639 रुपए मिल रहे हैं तो उनकी प्रतिमाह सैलरी में 1,707 रुपए का इजाफा होगा यानी वार्षिक वेतन में 20,484 रुपए बढ़ेंगे।