Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

EPF जमा पर ब्याज दर का फैसला 5 मार्च को, 6 करोड़ अंशधारकों को मिल सकता है 8.65% ब्याज

Advertiesment
हमें फॉलो करें EPF जमा पर ब्याज दर का फैसला 5 मार्च को, 6 करोड़ अंशधारकों को मिल सकता है 8.65% ब्याज
, रविवार, 1 मार्च 2020 (14:17 IST)
नई दिल्ली। श्रम मंत्रालय कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 8.65 प्रतिशत की ब्याज दर को कायम रखने का इच्छुक है। EPFO के करीब 6 करोड़ अंशधारक हैं।
 
समझा जाता है कि EPFO के शीर्ष निर्णय लेने वाला निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (की 5 मार्च, 2020 को होने वाली बैठक में कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा पर ब्याज दर तय करेगा।
 
समाचार एजेंसी भाषा ने सुत्रों के हवाले से बताया कि  ईपीएफ पर 2019-20 में ब्याज दर के प्रस्ताव पर सीबीटी की पांच मार्च की बैठक में विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी।
 
मंत्रालय वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर को 8.65 प्रतिशत पर ही बरकरार रखने का इच्छुक है। इस तरह की अटकलें हैं कि ईपीएफ पर ब्याज दर को चालू वित्त वर्ष में घटाकर 8.5 प्रतिशत किया जा सकता है। 2018-19 में ईपीएफ पर 8.65 प्रतिशत ब्याज दिया गया।
 
सूत्र ने कहा कि सीबीटी की बैठक का एजेंडा अभी तय नहीं किया गया है। चालू वित्त वर्ष के लिए ईपीएफओ की आय का आकलन करना मुश्किल है। इसी आधार पर ब्याज दर तय की जाती है।
 
वित्त मंत्रालय श्रम मंत्रालय पर इस बात के लिए दबाव बना रहा है कि ईपीएफ पर ब्याज दर को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली अन्य लघु बचत योजनाओं मसलन भविष्य निधि जमा (पीपीएफ) और डाकघर बचत योजनाओं के समान किया जाए। किसी वित्त वर्ष में ईपीएफ पर ब्याज दर के लिए श्रम मंत्रालय को वित्त मंत्रालय की सहमति लेनी होती है।
 
चूंकि भारत सरकार गारंटर होती है ऐसे में वित्त मंत्रालय को ईपीएफ पर ब्याज दर के प्रस्ताव की समीक्षा करनी होती है जिससे ईपीएफओ आमदनी में कमी की स्थिति में किसी तरह की देनदारी की स्थिति से बचा जा सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गृहमंत्री शाह ने किया NSG के नए भवन का उद्घाटन, बोले- नहीं देंगे शांति में खलल डालने की इजाजत