Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IRCTC ID link Aadhar card : आधार कार्ड को आईआरसीटीसी आईडी से लिंक करने की आसान प्रक्रिया

हमें फॉलो करें IRCTC ID link Aadhar card : आधार कार्ड को आईआरसीटीसी आईडी से लिंक करने की आसान प्रक्रिया
, मंगलवार, 21 जून 2022 (08:30 IST)
IRCTC ने पिछले दिनों ही ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया था। नए नियमों के अनुसार आईआरसीटीसी पर अब एक यूजर महीने में पहले से दोगुनी टिकट की बुकिंग कर सकता है। हर यूजर इस नियम का फायदा नहीं ले पाएगा। आईआरसीटीसी ने स्पष्ट किया है कि दोगुनी टिकट वे ही यूजर बुक करा पाएंगे, जिन्‍होंने अपने आधार कार्ड को आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक (IRCTC Adhar Link) किया है।
ALSO READ: PMMY : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Mudra Yojana Loan) में व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार देती है 10 लाख तक का लोन, जानिए क्या है प्रक्रिया
अब आप महीने में एक आधार लिंक्‍ड आईडी से 24 टिकट बुक कर सकते हैं। अगर आपने आधार कार्ड को आईआरसीटीसी से लिंक नहीं किया है तब भी यूजर एक महीने में 12 टिकट बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं IRCTC ID को आधार से जोड़ने की आसान प्रक्रिया- 
इसके लिए सबसे पहले आपको http://www.irctc.co.in पर जाना होगा। यहां पूरी लॉगइन डिटेल देनगी होगी।
आपको MY ACCOUNT ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर Link Your Aadhar ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब आप आधार नंबर और वर्चुअल आईडी आदि की डिटेल भरें।
इसके बाद चेक बॉक्स में जाकर Send OTP का बदन दबाएं।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
इसके बाद वैरिफाई बटन पर जाकर क्लिक करें और आधार वैरिफिकेशन के प्रोसेस को पूरा करने के लिए अपडेट बटन पर क्लिक करें।
KYC पूरी होने के बाद IRCTC लिंक हो जाएगा।
कन्फर्मेशन लिंक ई-मेल पर आने के बाद आप लॉग-आउट कर सकते हैं।
आप अपना स्टेटस चेक भी कर सकते हैं।
IRCTC की वेबसाइट पर लॉगआउट कर और फिर से लॉग इन कर आप टिकट बुक कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योग दिवस पर पीएम मोदी बोले, योग अब जीवन जीने की पद्धति बन रहा है