Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गर्मी के मौसम में अब नहीं मुरझाएंगे पौधे, जाने लें ये 5 टिप्स

गर्मियों में भी हरे भरे रहेंगे पौधे, बस अपनाएं ये उपाय

हमें फॉलो करें Keep Plants Healthy in Summer

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 17 मई 2024 (08:45 IST)
Keep Plants Healthy in Summer
Keep Plants Healthy in Summer : गर्मियों का मौसम आते ही पौधों की देखभाल करना एक चुनौती बन जाता है। तेज धूप, गर्मी और पानी की कमी से पौधे मुरझाने लगते हैं और उनकी पत्तियाँ पीली पड़ने लगती हैं। लेकिन चिंता न करें, कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप गर्मियों में भी अपने पौधों को हरा-भरा और स्वस्थ रख सकते हैं। ALSO READ: सिर्फ 2 दिन बाद दिखने लगता है कूलर का पानी गंदा, तो अपनाएं ये 7 हैक्स
 
1. सुबह या शाम को पानी दें : गर्मियों में पौधों को सुबह या शाम के समय पानी देना चाहिए, जब धूप कम तेज होती है। इससे पानी जल्दी वाष्पित नहीं होगा और पौधों को पानी को सोखने का पर्याप्त समय मिलेगा। ALSO READ: दवा से नहीं इन घरेलू उपचार से भगाएं चूहे, जानें ये 5 उपाय
 
2. मिट्टी में नमी बनाए रखें : पौधों की जड़ों को नम रखने के लिए मिट्टी में गीली घास (मल्च) का प्रयोग करें। गीली घास मिट्टी को नमी बनाए रखने में मदद करती है और मिट्टी के तापमान को नियंत्रित करती है।
 
3. पौधों को छाया दें : तेज धूप से पौधों को बचाने के लिए उन्हें छायादार जगह पर रखें या फिर छायादार कपड़े से ढक दें। आप अपने पौधों के पास ऊँचे पेड़ या झाड़ियाँ भी लगा सकते हैं, जो उन्हें प्राकृतिक छाया प्रदान करेंगे।
webdunia
4. पौधों को नियमित रूप से खाद दें : गर्मियों में पौधों को नियमित रूप से खाद देना चाहिए, ताकि उन्हें पोषक तत्व मिलते रहें। आप जैविक खाद या केमिकल खाद का प्रयोग कर सकते हैं।
 
5. कीटों और बीमारियों से बचाव करें : गर्मियों में पौधों पर कीटों और बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है। इसलिए, अपने पौधों की नियमित जाँच करें और किसी भी कीट या बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत उनका इलाज करें।
 
इन 5 टिप्स को अपनाकर आप गर्मियों में भी अपने पौधों को हरा-भरा और स्वस्थ रख सकते हैं। याद रखें, पौधों को प्यार और देखभाल की जरूरत होती है, इसलिए उन्हें नियमित रूप से पानी दें, खाद दें और उनकी देखभाल करें। इससे आपके पौधे स्वस्थ रहेंगे और आपको उनकी सुंदरता का आनंद लेने का मौका मिलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share Market : Sensex 676 अंक उछला, Nifty भी 22400 के पार