Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Indian Railway Baby Berth : ट्रेन में अब बच्चे को सुलाने की टेंशन खत्म, भारतीय रेलवे ने महिलाओं को दी खास सुविधा (Photos)

हमें फॉलो करें Indian Railway Baby Berth : ट्रेन में अब बच्चे को सुलाने की टेंशन खत्म, भारतीय रेलवे ने महिलाओं को दी खास सुविधा (Photos)
, मंगलवार, 10 मई 2022 (17:06 IST)
नई दिल्ली।  Indian Railway Baby Berth : भारतीय रेलवे (indian railway) ने छोटे बच्चों को साथ में सफर कर रही महिलाओं के लिए नई सुविधा शुरू की है। शिशुओं के साथ सफर कर रहे यात्रियों के लिए रेलयात्रा को आरामदेह बनाने के उद्देश्य से रेलवे ने प्रायोगिक तौर पर लखनऊ मेल की निचली बर्थ में मुड़ने योग्य ‘बेबी बर्थ’(baby birth) लगाई है।
फीडबैक के आधार पर की गई है तैयार : अधिकारियों के मुताबिक, ‘बेबी बर्थ’ पर यात्रियों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर इसे अन्य ट्रेन में भी उपलब्ध कराने की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ‘बेबी बर्थ’ निचली बर्थ से जुड़ी होगी, जिसे उपयोग में न होने के दौरान नीचे की तरफ मोड़कर रखा जा सकेगा। अधिकारियों के अनुसार, ‘बेबी बर्थ’ 770 मिलीमीटर लंबी और 255 मिलीमीटर चौड़ी होगी, जबकि इसकी मोटाई 76.2 मिलीमीटर रखी गई है। लखनऊ मेल में 27 अप्रैल को द्वितीय केबिन की निचली बर्थ संख्या 12 और 60 में ‘बेबी बर्थ’ लगाई गई थी।
webdunia
उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि यह प्रयोग के आधार पर किया गया है और जब हमें यात्रियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी, तब इसका विस्तार किया जाएगा। कुछ और ट्रेन में इसे लगाने तथा लोगों की प्रतिक्रियाएं जानने के बाद हम रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र में जरूरी विवरण डालेंगे, जहां इसे बुक करने का अनुरोध किया जा सकता है।
webdunia
अधिकारी ने कहा कि बुकिंग व्यवस्था वैसे ही होगी, जैसे हम फिलहाल वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचले बर्थ की पेशकश करते हैं। यात्री के यह बताने पर कि वह बच्चे के साथ यात्रा करेगा, हम उसे यह बर्थ दे देंगे। हालांकि, यह योजना अभी शुरुआती दौर में है। फिलहाल उन महिलाओं के लिए निचली बर्थ को बुक कराने की कोई व्यवस्था नहीं है, जो शिशुओं के साथ सफर करती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरकार ने कैब कंपनियों को चेताया, प्रणाली में सुधार नहीं किया तो होगी सख्त कार्रवाई