Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानें आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर, इस तरह लगाएं पता

हमें फॉलो करें जानें आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर, इस तरह लगाएं पता
, गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (13:01 IST)
नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि अब आप अपने आधार नंबर से रजिस्टर्ड सभी मोबाइल फोन नंबरों की जांच कर सकते हैं? जी हां। आप इन नंबरों की जांच दूरसंचार विभाग की नई वेबसाइट से कर सकते हैं। डॉट ने हाल ही में एक पोर्टल लॉन्च किया है- जिसका नाम टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन है। इस पोर्टल के जरिए यूजर्स अपने आधार नंबर से जुड़े सभी फोन नंबरों की जांच कर सकते हैं। यह काफी उपयोगी पोर्टल है।

 
इस वेबसाइट के जरिए आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर अब तक कितने सिम जारी किए जा चुके हैं। अगर कोई मोबाइल नंबर आपकी जानकारी के बिना आपके आधार नंबर से लिंक्ड है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने पुराने और अनयूज्ड नंबर को आसानी से अपने आधार से अलग भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में यह सर्विस केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना यूजर्स के लिए है, लेकिन जल्द ही इसे देशभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध काराया जाएगा।

 
जानें कैसे करें रजिस्टर्ड फोन नंबरों की जांच-
 
1. अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल सिम के बारे में जानने के लिए आपको सबसे पहले https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाना होगा.
2. यहां अपना फोन नंबर डालनी होगी.
3. इसके बाद आपको ‘Request OTP’ बटन पर क्लिक करना होगा.
4. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर आये हुए ओटीपी को डालना होगा.
5. फिर, आपके आधार नंबर से जुड़े सभी नंबर वेबसाइट पर दिखने लगेंगे.
6. जहां यूजर्स उन नंबरों की रिपोर्ट और ब्लॉक कर सकते हैं जो उनके उपयोग में नहीं हैं या जिनकी अब आवश्यकता नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बड़ा बयान, तालिबान ने नहीं निभाया वादा, अच्छे नहीं हैं अफगानिस्तान के हालात