नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रिजर्व बैंक की 2 नई योजनाओं की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की दो उपभोक्ता-केंद्रित पहल से निवेश के रास्ते बढ़ेंगे, पूंजी बाजार तक पहुंच आसान और सुरक्षित होगी।
उन्होंने कहा कि आज जिन दो योजनाओं को लॉन्च किया गया है, उनसे देश में निवेश के दायरे का विस्तार होगा और कैपिटल मर्केट्स को एक्सेस करना निवेशकों के लिए अधिक आसान, अधिक सुविधाजनक बनेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि अभी तक गर्वमेंट सिक्यूरिटी मार्केट में हमारे मध्यम वर्ग, कर्मचारी, छोटे व्यापारी, वरिष्ठ नागरिकों को सिक्योरिटीज में निवेश के लिए बैंक इंश्योरेंश या म्यूचल फंड जैसे रास्ते अपनाने पड़ते थे। अब उन्हें सुरक्षित निवेश का एक और बेहतर विकल्प मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के इस चुनौतीपूर्ण कालखंड में वित्त मंत्रालय ने, आरबीआई और अन्य वित्तीय संस्थाओं ने बहुत प्रशंसनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ये दशक देश के विकास में अहम है।
क्या होगा फायदा : रिटेल डायरेक्ट स्कीम से सरकारी प्रतिभूति बाजार तक खुदरा निवेशकों की पहुंच आसान होगी। इससे उन्हें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी प्रतिभूतियों में निवेश का सीधा अवसर मिलेगा। निवेशक आसानी से अपने सरकारी प्रतिभूति खाते मुफ्त में ऑनलाइन खोल सकेंगे और इसे मेंटेन भी कर सकेंगे।.