Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PNB का ग्राहकों को बड़ा झटका, सेविंग अकाउंट पर कम किया ब्याज

Advertiesment
हमें फॉलो करें PNB का ग्राहकों को बड़ा झटका, सेविंग अकाउंट पर कम किया ब्याज
, बुधवार, 10 नवंबर 2021 (14:01 IST)
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर और कम कर दी है। हालांकि बैंक ने होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन की दर घटाने का फैसला किया है। इससे होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन सहित सभी कर्ज सस्ते हो जाएंगे।
 
बैंक ने ग्राहकों को झटका देते हुए 10 लाख रुपए से कम के बचत खाते पर ब्याज दर को घटाकर महज 2.80 फीसदी प्रति वर्ष कर दिया है। 10 लाख रुपए से ज्यादा की रकम के लिए ग्राहकों को सालाना 2.85 फीसदी सालाना ब्याज दिया जाएगा।
 
1 दिसंबर 2021 से बचत खाते में जमा पर ब्याज दर घट जाएगी। उल्लेखनीय है कि पीएनबी में अब तक ब्याज दरें सालाना 2.90 फीसदी थीं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Justdial पर स्पा मसाज की इन्क्वारी की तो मिली 150 लड़कियों की 'रेट लिस्ट'