PM Suryodaya Yojana: सोलर रूफटॉप से कैसे हर साल बचेंगे 15 से 18 हजार रुपए?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 3 फ़रवरी 2024 (16:05 IST)
Pradhan Mantri Suryodaya Yojana : प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। हर कोई यह जानना चाहता है कि मोदी सरकार की इस योजना से हर साल उनके 15 से 18 हजार रुपए कैसे बच जाएंगे?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 के अंतरिम बजट Pradhan Mantri Suryodaya Yojana को लेकर कहा कि इससे भारत के 1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट तक बिजली फ्री में मिलेगी। इससे उन परिवारों का 15,000 से 18,000 रुपए हर साल खर्च होने से बच जाएगा। 
 
यहां कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : सूर्योदय योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके लिए पहले आपको  https://www.solarrooftop.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद ही  आपकी छत पर सोलर रूफटॉप लगाया जा सकेगा।
 
किसे मिलेगा सूर्योदय योजना का लाभ : सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों की छत पर सोलर रूफ टॉप लगाए जाएंगे। इस पैनल को लगाने वाले घरों में 300 यूनिट के लिए बिजली बिल को सरकार माफ कर देगी यानी फ्री कर देगी। यह योजना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए है। इसमें वह लोग शामिल होंगे जिनकी आय 1.50 लाख कम हो।
 
कितनी मिलती है सब्सिडी : घरों में सोलर रूफ टॉप को बढ़ा देने के लिए मोदी सरकार पहले से ही एक नेशनल रूफटॉप स्कीम चला रही है। इसके तहत लागत का 40 फीसदी हिस्सा सरकार के हिस्से से सब्सिडी के तौर पर दिया जाता है।
 
कैसे मिलेगा फायदा : सोलर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का दावा है कि अगर एक घर में 10 किलोवॉट वाले सोलर पैनल से तकरीबन 300 यूनिट बिजली उत्पन्न की जा सकती है। अगर आप कम बिजली खर्च करते हैं तो सोलर एनर्जी को ग्रिड में डाला जा सकता है। जो बिजली आपने ग्रिड में डाली है, उसके बदले बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (डिस्कॉम) से पैसा भी मिलेगा। इससे आपकी कमाई भी होगी।
 
24 घंटे बिजली  मिलने की संभावना : अगर आप घर पर सोलर रूफ टॉप लगाते हैं तो आपको 24 घंटे बिजली मुफ्त मिल सकती है। अमूमन देखने में आता है कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर बिजली सप्लाई बंद हो जाती है। अगर घर पर सोलर रूफटॉप लगा है तो घरों को 24 घंटे बिजली मिलने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाएगी। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख