Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

घर बैठे सिर्फ 1 मिनट में बनवा सकते हैं PVC Aadhaar Card, जानिए प्रक्रिया

हमें फॉलो करें घर बैठे सिर्फ 1 मिनट में बनवा सकते हैं PVC Aadhaar Card, जानिए प्रक्रिया
, गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (16:55 IST)
केंद्र सरकार ने लोगों की जरूरतों को सुविधा को देखते हुए PVC कार्ड पर आधार कार्ड प्रिंट कराना मान्य कर दिया है। UIDAI ने खुद यह सुविधा दी है। अगर आप इस सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप अपने ही नहीं बल्कि अपने पूरे परिवार के लिए ही PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। परिवार के सभी सदस्यों के लिए आप अपने ही मोबाइल नंबर से PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। 
 
  • नया आधार पीवीसी कार्ड के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां माय आधार सेक्शन में जाकर ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरॉलमेंट आईडी डालें।
  • अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।
  • अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू आपको सामने होगा।
  • इसेक बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप पैमेंट पेज पर चले जाएंगे, यहां आपको यहां 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी।
  • पैमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार PVC कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा
  • प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद UIDAI पांच दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा। डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए कार्ड को आपके घर तक पहुंचा देगा। 
 
क्या है PVC आधार कार्ड : PVC आधार कार्ड, एटीएम वाले कार्ड जैसा होता है। ऐसे में यह कार्ड पानी से खराब होने का डर नहीं रहता है। साथ ही इसके टूटने का डर भी नहीं होता है। इसके साथ कई सिक्योरिटी फीचर्स भी दिए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डब्‍लूएचओ ने भारत के नक्‍शे से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को ही हटा दिया, सरकार ने लगा दी फटकार