Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चिप युक्त E-passport की तैयारी, हर लोकसभा क्षेत्र में खुलेंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें चिप युक्त E-passport की तैयारी, हर लोकसभा क्षेत्र में खुलेंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र
, बुधवार, 24 जून 2020 (21:08 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा कि चिप युक्त ई-पासपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उन्हें पेश किए जाने से भारतीय यात्रा दस्तावेजों की सुरक्षा काफी मजबूत होगी।
 
पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में जयशंकर ने यह भी कहा कि सरकार का इरादा प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का है। उन्होंने कहा कि हम अब तक 448 लोकसभा क्षेत्रों में यह उपलब्ध करा सके हैं।
 
उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया कोविड-19 महामारी के चलते रुक गई, लेकिन यह आगे बढ़ेगी क्योंकि लॉकडाउन की पाबंदियों में छूट दी गई है।
 
जयशंकर ने कहा कि उनका मंत्रालय अत्याधुनिक सुरक्षा विशेषताओं के साथ चिप युक्त ई-पासपोर्ट के लिए भारतीय सुरक्षा प्रेस, नासिक और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के साथ काम कर रहा है।
 
उन्होंने कहा कि मैं इस बात को लेकर बहुत आश्वस्त हूं कि ई-पासपोर्ट पेश किए जाने से हमारे यात्रा दस्तावेजों की सुरक्षा काफी मजबूत होगी। मैं समझता हूं कि इसके लिए खरीद प्रक्रिया जारी है और मैं इसमें यथासंभव तेजी लाने की जरूरत पर जोर दूंगा।
 
जयशंकर ने कहा कि मेरा इस बात पर जोर है कि प्राथमिकता के आधार पर ई-पासपोर्ट की उपलब्धता शुरू करना जरूरी है।
 
उन्होंने कहा कि सुरक्षा की वाजिब चिंताओं से समझौता किए बगैर नियमों और प्रक्रियाओं को आसान बनाने पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने खासतौर पर पिछले 6 वर्षों में पासपोर्ट प्रदान करने की सेवाओं में पूर्ण रूप से परिवर्तन देखा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेक्सिको में 7.4 की तीव्रता वाले भूकंप से 6 लोगों की मौत, 500 मकान क्षतिग्रस्त