Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बदलने वाला है ATM से नकद निकालने का नियम, SBI ने भेजा ग्राहकों को मैसेज

हमें फॉलो करें बदलने वाला है ATM से नकद निकालने का नियम, SBI ने भेजा ग्राहकों को मैसेज
, गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (18:57 IST)
ATM में धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बड़ा कदम उठाया है। एसबीआई ने OTP बेस्ड एटीएम कैश विदड्रॉल सुविधा को 24×7 लागू करने का फैसला किया है। 18 सितंबर से यह सुविधा देशभर के एसबीआई एटीएम पर लागू हो जाएगी। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को मोबाइल पर मैसेज भेजकर नए नियम की जानकारी भी दी है।
ALSO READ: भूल जाइए डेबिट कार्ड, अब घड़ी से कर सकेंगे पेमेंट, SBI की खास सुविधा
बैंक ने 1 जनवरी से ओटीपी का यह नियम लागू किया था। एसबीआई के एटीएम से 10 हजार रुपए या इससे अधिक की रकम निकालने पर दिन में भी ओटीपी की जरूरत होगी।
webdunia

इससे पहले तक रात में 8 बजे से सुबह 8 बजे 10 हजार रुपए या इससे अधिक राशि निकालने पर ही ओटीपी की जरूरत होती थी। अब 18 सितंबर से अगर आप 10 हजार या इससे ज्यादा पैसे एटीएम से निकालते हैं तो अब आपके पास कार्ड एंटर करने और अमाउंट डालने के बाद बैंक की तरफ से रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को डेबिट कार्ड की पिन के साथ डालना होगा, तभी आप एसबीआई के एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे।
ALSO READ: SBI में वेकेंसियां, होगी 14000 कर्मियों की भर्ती
बैंक ने कहा कि 24x7 ओटीपी-आधारित कैश विड्रॉल की सुविधा से सुरक्षा स्तर को और ज्यादा मजबूती मिलेगा। दिनभर इस सुविधा को लागू करने से एसबीआई डेबिट कार्डधारक धोखेबाजों, अनधिकृत निकासी, कार्ड स्कीमिंग, कार्ड क्लोनिंग और इसी प्रकार के अन्य जोखिमों से बचा जा सकेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 : IPL कमेंटरी में पर्दापण करेंगे दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी