कानपुर। कानपुर में बिधनू सड़क हादसे में कार की ओवरस्पीड दोस्तों के लिए काल बन गई। मटियारा गांव के पास बहकी कार ने 6 में से 4 दोस्तों को मौत की नींद सुला दिया। 2 दोस्त जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। सभी रमईपुर में मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से घाटमपुर के लिए निकलते वक्त यह हादसा हो गया।
हादसे में जान गंवाने वाले शिवराजपुर के उदईतपुर गांव निवासी शुगर मिल कर्मी रामू चौधरी के इकलौते बेटे नितिन (17) की बहन रोजी उर्फ नारायणी ने पुलिस को बताया कि रमईपुर में नितिन के दोस्त रियाज का वलीमा था। नितिन अपने दोस्त संदीप (19), नितिन चौरसिया (18), दिलीप (21) व 4 अन्य दोस्तों संग कार से रमईपुर गया था।
सभी लोग रात करीब 9 बजे रमईपुर पहुंचे। 2 दोस्त कार्यक्रम में ही रुक गए और नितिन, संदीप व 4 अन्य दोस्त उनसे घूमकर आने की बात बोलकर रमईपुर से घाटमपुर की ओर निकल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घाटमपुर हाईवे पर डिवाइडर न होने के कारण वाहनों के जरा-सा बहकते ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।