यूपी के गाजीपुर में करंट लगने से 4 लोगों की मौत, अखिलेश ने की सरकार से मुआवजे की मांग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 21 मई 2025 (16:19 IST)
गाजीपुर (यूपी)। गाजीपुर जिले के मरदह क्षेत्र में बुधवार को करंट लगने से 4 लोगों की मौत हो गई तथा 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना के लिए जिम्मेदार बिजली कर्मियों को बर्खास्त करने और मृतकों के परिजनों तथा घायलों को मुआवजा देने की मांग की है।
 
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी ने बताया कि मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में आज काशी दास बाबा की पूजा के कार्यक्रम की तैयारी में खम्भे गाड़े जा रहे थे। इसी दौरान एक खम्भा ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार से छू गया और उसमें करंट आ गया। तिवारी ने बताया कि करंट लगने से सिपाही रवीन्द्र यादव (28), उसके छोटे भाई अभय यादव (24) के अलावा छोटेलाल यादव (35) तथा अमन यादव (20) की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
 
गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती : उन्होंने बताया कि इस घटना में गंभीर रूप से घायल अभोरिक यादव (15), संतोष यादव (35) और जीतेंद्र यादव (42) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
 
इस बीच सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना के लिए जिम्मेदार बिजली कर्मियों को बर्खास्त करने और मृतकों के परिजनों तथा घायलों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा कि उप्र के गाजीपुर में हाइटेंशन लाइन से करंट लगने के कारण 4 लोगों की मौत और अन्य कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना दुखद है। सरकार और बिजली विभाग इसके लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार न ठहराएं बल्कि जांच बिठाएं, इन मौतों के लिए उत्तरदायी लोगों को बर्खास्त करें और मृतकों-घायलों को मुआवज़ा दें।
 
यादव ने कहा कि साथ ही सरकार बार-बार बिजली जाने और 24 घंटे बिजली न आने के खिलाफ हो रहे धरना-प्रदर्शन का संज्ञान ले। उन्होंने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यदि इस सरकार ने बिजली उत्पादन का नया संयंत्र लगाया होता या पूर्व में सपा सरकार में बने बिजलीघरों को ठीक से चलाया होता और उत्पादन बढ़ाया होता तो प्रदेश में ऐसी बदहाली न होती। सौर संयंत्र की सुध न जाने भाजपा सरकार को कब आएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

यूपी के गाजीपुर में करंट लगने से 4 लोगों की मौत, अखिलेश यादव ने सरकार से की मुआवजे की मांग

LinkedIn के शोध में हुआ खुलासा, नौकरी ढूंढ रहे दो तिहाई लोग नई भूमिका के लिए तैयार

भाजपा का दावा, TMC नेताओं ने हिंदुओं को निशाना बनाकर रची मुर्शिदाबाद हिंसा की साजिश

क्या हार का इनाम है पाकिस्तान का 'नया' फील्ड मार्शल आसिम मुनीर, भारत के इन 2 फील्ड मार्शल के सामने है बौना

मानसून से मायूस हुए इंदौर के क्रिकेट प्रेमी, ग्वालियर पहुंची मध्यप्रदेश T20 लीग

अगला लेख