लखनऊ। उत्तरप्रदेश के हाथरस में गुड़िया (काल्पनिक) के परिवार वालों से विपक्ष राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का मिलने-जुलने दौर जारी है जिसके चलते रविवार को कार्यकर्ताओं के भारी भीड़ के साथ भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर (रावण) भी हाथरस के बुलगढ़ी पहुंचकर पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात की थी और इस दौरान चंद्रशेखर (रावण) पीड़ित परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि यह परिवार यहां सुरक्षित नहीं है, मैं इन्हें अपने साथ घर ले जाऊंगा।
चंद्रशेखर ने कहा था कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से करवाई जाए। इस दौरान गांव का माहौल बिगड़ने लगा था और वहीं कुछ ग्रामीण चंद्रशेखर (रावण) का विरोध भी कर रहे थे। इसके चलते मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।
लेकिन आज सोमवार को जिला प्रशासन ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर (रावण) और उनके 500 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर के साथ 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन तथा महामारी रोग अधिनियम में केस दर्ज कराया गया है।