UP: दुल्हन के स्वागत समारोह के बाद खूनी नरसंहार, एक परिवार के 6 शवों को एकसाथ देखकर रूह कांप उठी

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 24 जून 2023 (12:19 IST)
Mainpuri Crime News: उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले में एक परिवार के 5 लोगों को फरसे से मौत के घाट उतारकर आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली। इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई पेशेवर अपराधी या बाहरी व्यक्ति नहीं है, बल्कि परिवार का बड़ा बेटा है। 6 लोगों की सामूहिक मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रहे हैं, वहीं शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 
मैनपुरी जनपद के थाना किशनी क्षेत्र में बीती सोनू का शाम को विवाह समारोह के बाद बहू के आगमन का जश्न चल रहा था। परिवार के सभी लोग नाच-गाना करने के बाद खाना खाकर सो गए। सोनू भी छत पर अपनी नवविवाहित पत्नी सोनी के साथ सोने चले गया। अर्द्धरात्रि बीतने के बाद लगभग 3 बजे के करीब सोनू का बड़ा भाई शिववीर उठा और उसने अपने 2 भाई नवविवाहित, बहनोई सौरव और एक दोस्त की फरसे से काटकर निर्मम हत्या कर दी। शिववीर ने अपनी पत्नी डॉली और मामी सुषमा पर भी हमला किया जिसमें वे दोनों घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती हैं।
 
परिवार के सदस्यों की चीख-पुकार सुनकर आंख खुली तो उन्होंने शूरवीर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला और कुछ देर बाद सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने वाले शिववीर ने खुद को गोली से उड़ा लिया। शादी वाले घर में एकसाथ 6 शव देखकर हर कोई सकते में है। जहां कुछ ही घंटों पहले ढोलक की थाप सुनाई दे रही थी, वहां अब मातम और रुदन की आवाज सुनाई दे रही है।
 
किशनी थाना क्षेत्र में रहने वाले सुभाष का 30 वर्षीय बड़ा बेटा शिववीर नोएडा में कम्प्यूटर का काम करता है। लगभग 20 दिन पहले अपने छोटे भाई सोनू की शादी में शामिल होने के लिए नोएडा से गांव में आया था। शादी के सभी फंक्शन्स में आरोपी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, बारात इटावा गई थी। शुक्रवार को सोनू की दुल्हन सोनी ससुराल पहुंची। दुल्हन का स्वागत कार्यक्रम हुआ और लगभग 11 बजे तक परिवार में जश्न चला तथा खाना खाकर सब सोने चले गए।
 
किसी को आभास भी नहीं था कि परिवार के बड़े बेटे शिववीर के मन में कुछ चल रहा है। शिववीर ने सोते हुए नवदंपति सोनू-सोनी, दूसरे छोटे भाई भुल्लन, भाई का दोस्त दीपक निवासी फिरोजाबाद, बहनोई सौरभ की फरसे से हत्या कर दी। 
 
हत्याकांड की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस समेत आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। शवों का पंचनामा भरकर मर्च्युरी भेज दिया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शिववीर ने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया और खुद को भी मौत के घाट उतार लिया? पुलिस इस निर्मम हत्याकांड के कारणों की खोज में जुटी हुई है। पुलिस आरोपी शूरवीर की घायल पत्नी से भी पूछताछ कर रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा का समय डेढ़ घंटे बढ़ाया गया

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

म्यांमार में भूकंप के चलते जुंटा सरकार ने घोषित किया अस्थाई युद्धविराम, भूकंप ने मचाई तबाही

Waqf Amendment Bill : कानून सबको स्वीकार करना पड़ेगा, वक्फ बोर्ड कैसे करेगा काम, अमित शाह ने लोकसभा में समझाया

Weather Update : कर्नाटक में गर्मी का खौफ, राजस्थान में बारिश का अलर्ट, दिल्ली में खराब हुई हवा

अगला लेख