Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP में दर्दनाक हादसा, पिकनिक मनाने गए 5 किशोरों की बेतवा नदी में डूबने से मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें 5 teenagers who went for picnic died due to drowning in Betwa river

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 14 मई 2024 (18:59 IST)
5 teenagers died due to drowning : उत्तरप्रदेश के जालौन (Jalaun) जिले के कोटरा क्षेत्र में बेतवा (Betwa) नदी के सलाघाट पर पिकनिक मनाने गए 5 किशोरों की नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। सभी के शव मंगलवार को नदी से निकाले गए।
 
पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि उरई कोतवाली क्षेत्र के बागौरा मुहल्ले के रहने वाले 5 लड़के आर्यन (16), अनुभव बुंदेला (17), शिवा (16), महेंद्र प्रताप (17) और हेमंत (17) सोमवार को पिकनिक मनाने के लिए कोटरा क्षेत्र में बेतवा नदी के सलाघाट गए थे।
 
गहरे पानी में जाने से डूब गए : इस दौरान वे सभी नहाने के लिए नदी में उतरे और गहरे पानी में जाने से डूब गए। उन्होंने बताया कि आसपास के ग्रामीणों ने नदी के किनारे लड़कों की मोटरसाइकल और स्कूटी खड़ी देखी। इसके साथ ही उनके कपड़े एवं जूता-चप्पल देखकर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
 
इस बीच खबर पाकर लड़कों के परिजन भी घाट पर पहुंचे और अपने-अपने लड़कों के कपड़ों और अन्य चीजों की पहचान की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आज पांचों किशोरों के शव नदी से निकाल लिए। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

घोर आश्चर्य! 30 साल पहले मर चुकी लड़की के लिए दूल्हे की तलाश