हे भगवान! Corona काल में 'कफन' को भी नहीं बख्शा इंसानियत के दुश्मनों ने

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 10 मई 2021 (13:19 IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना आपदा का फायदा उठाने से लोग बाज नही आ रहे हैं। बागपत जिले से मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वाली खबर आ रही है। यहां एक गिरोह श्मशान घाट और कब्रिस्तान से कफन चुराता और बाजार में बेच देता था।
 
पुलिस ने इस गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। श्मशान और कब्रिस्तान से कफन चुराकर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना बागपत जिले की बड़ौत तहसील क्षेत्र की है। कोविड संक्रमण के चलते मौत का आंकड़ा पूरे देश में बढ़ रहा है। श्मशान और कब्रिस्तान में जगह कम पड़ रही है, ऐसे में चंद पैसों के लालची लोगों ने दो गज कफन को भी नही छोड़ा।
 
बागपत के डिप्टी एसपी आलोक सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल रही थी कि एक गैंग कफन चुराकर बाजार में बेच रहा है। इस शिकायत पर पुलिस एक्टिव हुई। श्मशान घाट और कब्रगाह के आसपास मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक कपड़ा व्यापारी समेत उसके अन्य साथी मिलकर श्मशान घाट, कब्रिस्तान से मुर्दों के कफ़न व चादर आदि कपड़ों को चुरा लेते थे। यही नहीं उन वस्त्रों को चुराकर प्रेस करके नए बनाते और फिर उस पर ग्वालियर कम्पनी का मार्का/स्टीकर व रिबन लगाकर बाजार में बेचा जाता था।

इस गैंग से मिली जानकारी के मुताबिक यह गैंग पिछले 10 वर्षों से यह काम कर रही थी। इस गैंग का सरगना कपड़ा व्यापारी प्रवीण जैन था। जो गैंग में जुड़े कपड़े चुराने वाले सदस्यों को प्रतिदिन 300 रुपए की मजदूरी देता, कफन चोरी करने वाला गैंग 24 घंटे सक्रिय रहता था।
 
बड़ौत पुलिस ने कपड़ा व्यापारी प्रवीण जैन समेत उसके बेटे आशीष जैन, भतीजा ऋषभ जैन व अन्य राजू शर्मा, श्रवण शर्मा, बबलू कश्यप, शाहरुख खान कुल 7 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 
 
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास 520 सफेद व पीली चादर, 127 कुर्ता, 140 सफेद कमीज, 34 सफेद धोती, 12 गर्म शाल रंगीन, 52 धोती महिला, 3 रिबन के पैकेट, 158 रिबन ग्वालियर, 1 टेप कटर, 112 ग्वालियर कम्पनी के स्टिकर भी बरामद किए हैं। 
 
पुलिस गिरफ्त में आए अभियुक्तों पर धारा 188/ 269/ 270/ 457/380/ 411/420/467/468/471 व महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। 
 
फिलहाल पुलिस ने कपड़ा व्यापारी की दुकान को सील कर दिया है। लेकिन कफन के इन सौदागरों ने कोविड-19 महामारी के चलते भी कफन चुराकर बाजार में बेचें होंगे और न जाने चंद पैसों की खातिर कितनों और लोगों को कफन में लपेट दिया होगा।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख