Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूपी में हुए भीषण सड़क हादसे में 8 मृत व 2 घायल, योगी ने जताया शोक

हमें फॉलो करें यूपी में हुए भीषण सड़क हादसे में 8 मृत व 2 घायल, योगी ने जताया शोक
, बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (11:37 IST)
कौशांबी। उत्तरप्रदेश में कौशांबी जिले के शीतलाधाम कडा क्षेत्र में बुधवार तड़के हुए एक सड़क हादसे में स्कार्पियो कार में सवार 6 महिलाओं समेत 8 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवीगंज चौराहे पर यह हादसा उस समय हुआ, जब सड़क पर खड़ी एक स्कार्पियो कार को तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि कार पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले कार पर सवार 6 महिलाओं और 1 बच्चे ने दम तोड़ दिया जबकि चालक को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी भी सांसें थम गईं। हादसे में घायल 2 किशोरियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। 
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के समुचित इलाज के आदेश दिए हैं।
 
 
 
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में हताहत लोग कोखराज क्षेत्र के शहजादपुर गांव से देवीगंज बाजार स्थित माहेश्वरी गार्डन में एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने आए थे। वापस लौटते समय चालक रास्ता भटक गया और उसने चौराहे पर ही कार खड़ी कर दी और इस बीच कार में बैठा एक व्यक्ति उतरकर राहगीरों से रास्ता पूछने लगा कि उधर बालू लदे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।
 
उन्होंने बताया कि मरने वालों में पूनम (22), सोना (27), मुस्कान (54), नेहा (28), रोशनी (50) और शशि (40) शामिल हैं। इसके अलावा 8 वर्षीय बालक ओम और कार चालक की भी हादसे में मृत्यु हो गई। चालक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। घायलों में खुशी (16) और श्वेता (13) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है। वधू पक्ष के लोग फतेहपुर जिले के बताए जा रहे हैं जिन्होंने वर पक्ष के कहने पर यहां विवाह समारोह आयोजित किया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : अमित शाह से मिलने पहुंचे नरेंद्र तोमर, सिंघु बॉर्डर पर किसानों की बैठक