Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अखिलेश ने UP budget को लेकर उठाए सवाल, पूछा- 90 प्रतिशत पीडीए के लिए क्या है?

Advertiesment
हमें फॉलो करें अखिलेश ने UP budget को लेकर उठाए सवाल, पूछा- 90 प्रतिशत पीडीए के लिए क्या है?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (15:22 IST)
Akhilesh Yadav's question on UP budget : उत्तरप्रदेश सरकार (Uttar Pradesh) की ओर से सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पेश किए गए बजट पर सवाल उठाते हुए समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में कहा कि बजट (budget) चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का, सवाल यही रहेगा कि 90 प्रतिशत जनता यानी 'पीडीए' (PDA) (पिछड़ों-दलितों-अल्पसंख्यकों) के लिए इसमें क्या है?
 
वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा आज सोमवार को विधानसभा में 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि यूपी का बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का... सवाल यही रहेगा कि 90 फीसदी जनता मतलब 'पीडीए' के लिए इसमें क्या है?
 
उन्होंने कहा कि दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीति आम जनता विरोधी है और वो 10 फीसदी संपन्न लोगों के लिए 90 फीसदी बजट रखती है और 90 फीसदी जरूरतमंद जनता के लिए नाममात्र 10 फीसदी बजट।
 
अखिलेश ने उठाए सवाल : उन्होंने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार आंकड़ों में नहीं उलझाकर सीधे बताए कि इस बजट से महंगाई से कितनी राहत मिलेगी, कितने युवाओं को रोजगार मिलेगा, अपराध और भ्रष्टाचार कम करने के उपायों पर कितना खर्च किया जाएगा, मंदी और जीएसटी की मार झेल रहे कारोबार और दुकानदारी को बढ़ावा देने के लिए क्या प्रावधान हैं, फसल के सही दाम और किसानों की आय दोगुनी होगी या नहीं और श्रमिकों को मेहनत की सही कीमत मिलेगी या नहीं?
 
यादव ने पोस्ट में पूछा कि महिलाओं को बेखौफ घर से निकलने की आजादी देने के लिए अपराधियों को काबू करने के खातिर जगह-जगह सीसीटीवी लगेंगे या नहीं, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलेगी या नहीं, अच्छी दवाई-पढ़ाई लिए कितना आवंटन किया गया है, पानी घर-घर पहुंचाने और शौचालयों को सुचारु रूप से चलाने की योजना के लिए दिखावटी प्रावधान कितना है और हां गोरखपुर में बरसात में नाव चलाने और गोरखपुरवासियों को तैरने का मुफ्त प्रशिक्षण देने के लिए कितना प्रावधान किया गया है, नए बिजलीघरों के लिए कितना बजट है, नई सड़कें तो छोड़िए, बस इतना और बता दें कि सड़कों के गड्ढे भरने का बजट में कोई प्रावधान है या नहीं?
 
उन्होंने कहा कि झूठे दावों के दिखावटी प्रचार के लिए आपकी भाजपा सरकार ने कितना प्रावधान किया है, कृपया इसकी मोटी फाइल अलग से जनता के सामने रखें।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सु्प्रीम कोर्ट में होगी शिवसेना UBT गुट की याचिका सूचीबद्ध, नार्वेकर के आदेश को चुनौती