अखिलेश यादव ने विवादित पोस्टर पर दी सफाई, बताया किसने बनवाया था Postar

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (20:24 IST)
Controversial Poster Case : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के साथ आधा अपने आधा फोटो लगे पोस्टर पर सफाई देते हुए कहा है कि वह पोस्टर समाजवादी लोहिया वाहिनी के एक सामान्य कार्यकर्ता ने तैयार कराया था। भारतीय जनता पार्टी के लोग प्रचारित कर रहे हैं, लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ता की मंशा वैसी नहीं थी। उन्होंने कहा कि हम राजनीति में जोखिम उठाने आए हैं, लेकिन किसी भी नेता या महापुरुष की छवि से खिलवाड़ करना कभी स्वीकार्य नहीं है। इसलिए हम उस कार्यकर्ता को समझाएंगे कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराएं।
 
गौरतलब है कि सपा कार्यालय के सामने एक विवादित पोस्टर लगा था, पोस्टर में आधा चेहरा संविधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर का था और आधा चेहरा सपा प्रमुख अखिलेश यादव का। इस पोस्टर पर राजनीति गरमाते हुए देखकर अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि पोस्टर लगाने वाले लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष लालचंद गौतम से बातचीत की जाएगी और उन्हें समझाया जाएगा कि किसी महापुरुष की छवियों के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इसका राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव अच्छा नहीं होता है। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का सम्मान करना इसलिए जरूरी है क्योंकि वह संविधान निर्माता हैं, सबको समानता और समरसता से जीने का अधिकार दिया है। उन्होंने भरोसा जताया कि लालचंद इस विषय को समझेंगे और भविष्य में अधिक जिम्मेदार तरीके से कार्य करेंगे।
ALSO READ: पर्यटकों को सुरक्षा नहीं मिलने से अखिलेश यादव नाराज, मोदी सरकार से पूछे 4 सवाल
इस पोस्टर पर गोंडा के सपा नेता लालचंद गौतम ने कहा है कि यह पोस्टर उनके द्वारा ही लगवाया गया है। वह पोस्टर के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोहिया वाहिनी यूथ विंग के प्रदेश सचिव होने के नाते अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया है, अखिलेश यादव को वह भगवान की तरह देखते हैं। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने संविधान बनाया, जीने का अधिकार दिया लेकिन भाजपा उस संविधान को खत्म करना चाहती है।

वहीं बहुजन हिताय की रक्षा के लिए अखिलेश यादव मसीहा हैं, इसलिए मैंने पोस्टर के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। लालचंद गौतम को लखनऊ में अखिलेश यादव ने बुलाया है। आने वाले कल में वह सपा अध्यक्ष अखिलेश के सामने पेश होंगे, उन्होंने कहा है कि यदि मुझसे कोई गलती हुई है तो उसका सुधार करूंगा, भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो। 
ALSO READ: आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ता उग्र, अखिलेश यादव का बयान- यह सेना वेना सब नकली है
अखिलेश यादव ने बलिया में कहा कि पहलगाम की घटना दुखद है। अग्निवीर योजना को तुरंत खत्म कर देना चाहिए। आज देश की सेना में बड़े पैमाने पर भर्ती की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमने रूस-यूक्रेन युद्ध देखा है, जिसमें लाखों लोगों को जान गंवानी पड़ी। अगर भारत पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहता है और ठोस कदम उठाना चाहता है, तो पूरी तैयारी के साथ कदम उठाना होगा।
 
अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान समय में जब भारत इकानॉमिक कॉरिडोर बना रहा है, तब ऐसे में सोचने की जरूरत है कि क्या पाकिस्तान के साथ युद्ध की स्थिति में चीन उसके साथ खड़ा नहीं होगा। वॉर अलग-अलग परिस्थितियां पैदा करता है, इसलिए बिना सोचे-समझे कोई कदम नहीं उठाया जाना चाहिए। बलिया दौरे के दौरान अखिलेश यादव ने स्पष्ट रूप से एक बार फिर यह संकेत दिया कि समाजवादी पार्टी जमीनी मुद्दों पर फोकस करना चाहती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

Bihar : मतदाता पुनरीक्षण पर भड़कीं राबड़ी देवी, बोलीं- निर्वाचन अधिकारियों को दस्तावेज न दिखाएं

बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन का काम जोरों पर, 7.38 करोड़ गणना फार्मों का हुआ वितरण

अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के साथ इन मुद्दों पर चर्चा

तेजस्वी यादव ने किया दावा, महागठबंधन में शामिल होंगे पशुपति पारस

इजराइली हवाई हमले में 14 फिलिस्तीनियों की मौत, भोजन की तलाश में निकले 10 अन्य लोग भी मारे गए

अगला लेख