Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेयर बाजार में गिरावट को लेकर अखिलेश ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना

उन्होंने कहा कि देश के पूंजी बाजार के भविष्य के लिए ये एक बेहद खतरनाक स्थिति है। शेयर बाजार से युवाओं को जब हानि होगी तो वो शेयर व अन्य इंवेस्टमेंट से भी कतराएंगे, जो शेयर बाजार के भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत नहीं होगा।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Akhilesh Yadav

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (16:21 IST)
Akhilesh Yadav targeted the BJP: देश के शेयर बाजार (stock market) में आई गिरावट को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को लखनऊ में कहा कि भाजपा सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए सीधे जिम्मेदार ही नहीं, दोषी भी है। अखिलेश ने 'एक्स' पर एक लंबे पोस्ट में कहा कि प्रिय निवेशकों देश के शेयर बाजार में लाखों करोड़ों की गिरावट की ओर ध्यान देना बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे उन आम लोगों की बचत और पूंजी डूब रही है जिनके पास कुछ अतिरिक्त धन निवेश करने के लिए उपलब्ध है जिससे वो लोग सामान खरीदते हैं या सेवाएं और वाहन-भूमि इत्यादि लेते है। इनसे ही बाजार में खरीद-फरोख्त का पहिया घूमता है और साथ ही अर्थव्यवस्था का भी।ALSO READ: टैरिफ की दहशत से शेयर बाजार में भूचाल, मुश्किल समय में क्या करें निवेशक?
 
आम लोगों के पैसे डूबते हैं तो बाजार भी डूबता है : उन्होंने कहा कि अगर शेयर बाजार में आम लोगों के पैसे डूबते हैं तो बाजार भी डूबता है और अर्थव्यवस्था भी। आज जब युवा वर्ग शेयर बाजार में अपनी जमा-पूंजी लगा रहा है तो वह भी बाजार की इस अनिश्चितता का भरपूर शिकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश के पूंजी बाजार के भविष्य के लिए ये एक बेहद खतरनाक स्थिति है। शेयर बाजार से युवाओं को जब हानि होगी तो वो शेयर व अन्य इंवेस्टमेंट से भी कतराएंगे, जो शेयर बाजार के भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत नहीं होगा।ALSO READ: शेयर बाजार में भारी गिरावट से कोहराम, निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपए डूबे
 
सपा नेता ने कहा कि दूसरी तरफ वो लोग हैं जिनके पास नोटबंदी और मंदी की मार के बाद न तो पैसे हैं और न ही नौकरी-रोजगार। भुखमरी और बेकारी झेल रहे, ऐसे बेरोजगार-बेबस लोग अपनी कमाई के लिए बाजार की गतिविधियों और गतिशीलता के सहारे ही दो वक्त की रोटी कमाते हैं।
 
यादव ने कहा कि इसीलिए शेयर बाजार के गिरने का बहुत बुरा और दूरगामी असर उनके जीवनयापन पर भी होता है। कड़वा सच ये है कि अगर एक फीसदी महाधनी लोगों को छोड़ दिया जाए तो देश के बाकी 99 प्रतिशत आम लोग अप्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप में शेयर बाजार की तबाही से तबाह हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए सीधे जिम्मेदार ही नहीं, दोषी भी है। निवेशक कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा। आपका अखिलेश।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टैरिफ की दहशत से शेयर बाजार में भूचाल, मुश्किल समय में क्या करें निवेशक?