अयोध्या मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजे 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए अहम हो सकते हैं

संदीप श्रीवास्तव
बुधवार, 15 जनवरी 2025 (18:28 IST)
Milkipur Assembly By-election News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के परिणाम प्रदेश में होने वाले 2027 के आम विधानसभा चुनाव के लिए अहम हो सकते हैं, क्योंकि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र रामनगरी अयोध्या जनपद का ही एक हिस्सा है, जब अभी हुए लोकसभा चुनाव में फैज़ाबाद लोकसभा सीट भाजपा ने गंवाई, जिस पर सपा के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की तो इसकी चर्चा भारत के कोने-कोने में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी जोरों पर हुई। इतना ही नहीं, फैज़ाबाद लोकसभा सीट का असर आसपास की सीटों पर भी ऐसा पड़ा कि फैज़ाबाद मंडल की किसी भी सीट पर भाजपा जीत नहीं दर्ज कर सकी।

मिल्कीपुर विधानसभा, जहां सपा से वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में विधायक अवधेश प्रसाद चुने गए थे, जिनके इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई जिसके लिए अब उपचुनाव होने जा रहा हैं। इस सीट से सपा ने फैज़ाबाद से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है, वहीं भाजपा ने भी युवा चेहरे के रूप में दो बार के जिला पंचायत सदस्य रहे चंद्रभानु पासवान को टिकट दिया है।
ALSO READ: मिल्कीपुर से चंद्रभान पासवान भाजपा उम्मीदवार, सपा के अजीत प्रसाद से मुकाबला
दोनों ही पार्टी के युवा प्रत्याशी हैं, जिनकी सीधी टक्‍कर है, जहां एक तरफ सपा अपनी इस सीट पर दोबारा जीत हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है, वहीं दूसरी तरफ फैज़ाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा की हार की भरपाई करने के लिए मिल्कीपुर विधानसभा सीट भगवा ध्वज फहराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद 15 जनवरी को अपना नामांकन भी दो सेटों में दाखिल कर चुके हैं और उन्होंने दावा किया है कि मिल्कीपुर सीट भारी मतों से जीत रही है और भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 16 जनवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। आजाद समाज पार्टी ने रणधीर भारती कोरी को अपना प्रत्याशी बनाया है जो केवल वोट कटवा का किरदार निभाएंगे, लेकिन मुख्य मुकाबला सपा-भाजपा के बीच में है।
ALSO READ: अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में फिर राम भरोसे BJP, योगी ने बांग्लादेश के जरिए हिंदुत्व का खेला कार्ड
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र आरक्षित सीट है, जहां 3 लाख 23 हजार मतदाता हैं, जहां दलित मतदाताओं की संख्या एक लाख है, जिसमें 60 हजार मतदाता पासी समाज से हैं जो कि इस उपचुनाव की दशा और दिशा बदलने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और दोनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी इसी समाज से हैं, जहां चुनाव बड़ा ही रोचक होने वाला है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress 4th List : दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया 16 उम्मीदवारों का ऐलान, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ मैदान में, देखें किसे कहां से मिला टिकट

जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने दिया बड़ा अपडेट

स्कूलों को बम से उड़ाने की ई-मेल धमकी के मामले में किशोर छात्र गिरफ्तार, NGO जांच के दायरे में

महाकुंभ में अरबपति लॉरेन पॉवेल जॉब्स उर्फ कमला, गुरु कैलाशानंद भी हैं इनके प्रशंसक

BJP का आतिशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, कालकाजी सीट से नामांकन वापस लेने को कहा

सभी देखें

नवीनतम

अलंका लांबा की प्रोफाइल, दिल्ली चुनाव में CM आतिशी और रमेश बिधूड़ी को देंगी चुनौती

मकोका केस में AAP MLA नरेश बाल्यान को झटका, अदालत ने जमानत से किया इनकार

Mahakumbh 2025 : कुंभ के सफाईकर्मी, पर्दे के पीछे के नायकों को सलाम

आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे में कई वाहनों की टक्कर, 3 लोग गंभीर घायल

राहुल गांधी बोले भाजपा-संघ के साथ इंडियन स्टेट से लड़ रहे, कही 4 बड़ी बातें

अगला लेख