Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

23 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे आजम खान, जानिए किस मामले में जेल में थे बंद, BSP में जाने की क्यों हैं अटकलें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Azam Khan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

प्रयागराज , सोमवार, 22 सितम्बर 2025 (21:09 IST)
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता आजम खान को रामपुर जिले में 'क्वालिटी बार' को कथित तौर पर हड़पने के एक आपराधिक मामले में गुरुवार को जमानत दे दी। आजम खान 23 महीने के बाद सीतापुर जेल से रिहा होगे। मीडिया खबरों के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब सात बजे आजम खान की जेल से रिहाई होगी। वैसे तो आजम खान को आज ही रिहा होना था लेकिन रिहाई परवाना देर से आने के कारण आज रिहाई नहीं हो सकी। आजम खान की रिहाई को लेकर जेल प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मीडिया में यह भी खबरें हैं कि अखिलेश यादव के करीबी आजम खान के मायावती के बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं चल रही हैं। 
क्या था मामला 
यह आदेश न्यायमूर्ति समीर जैन द्वारा पारित किया गया जिन्होंने 21 अगस्त, 2025 को संबंधित पक्षों को सुनने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था। तथ्यों के मुताबिक 2019 में राजस्व निरीक्षक अंगराज सिंह द्वारा सैयद जाफर अली जाफरी, आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा, उनके बेटे एवं पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ बार हड़पने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
 
इस प्राथमिकी में आजम खान को नामजद नहीं किया गया था। पांच साल बाद इस मामले की पुनः जांच की गई और आजम खान को इस मामले में आरोपी बनाया गया। 'क्वालिटी बार' रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजमार्ग पर सैद नगर के हरदोई पट्टी में स्थित है।
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील इमरान उल्ला ने दलील दी थी कि प्राथमिकी दर्ज करने में अनुचित विलंब किया गया और प्राथमिकी के मुताबिक, यह घटना 2013 में घटी। इसके अलावा 5 साल बाद इस मामले में आगे फिर से जांच नहीं की जा सकती। एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

व्लादिमीर पुतिन का डोनाल्ड ट्रंप को ऑफर, चीन भी होगा शामिल, 1 साल और बच सकती है दुनिया, जानिए क्या है संधि