Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सास-दामाद के बाद अब समधन और समधी की Love Story वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sister-in-law absconds with husband

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बदांयू , रविवार, 20 अप्रैल 2025 (18:59 IST)
कुछ दिनों पहले उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में सास के दामाद के साथ फरार होने का मामला सामने आया था। इसने मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बंटोरी थी। अब बंदायूं जिले में एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां समधी और समधन प्रेम प्रसंग के चलते एक-दूसरे के साथ फरार हो गए हैं।
 
एक तरफ जहां अलीगढ़ में सास के दामाद के साथ फरार हो जाने का मामला सुर्खियों में है तो वहीं अब बदायूं में समधी-समधन के फरार हो जाने के बाद इसकी चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। महिला का पति ट्रक का ड्राइवर था, जिस वजह से वह ज्यादातर घर से बाहर ही रहता था। मीडिया खबरों के मुताबिक दोनों ने अपने बेटे-बेटी की शादी करीब तीन साल पहले कराई थी। महिला 4 बच्चों की मां है।  
रुपए और जेवर के साथ फरार
मीडिया खबरों के मुताबिक दातागंज कोतवाली क्षेत्र के डहरपुर निवासी महिला के पति ने पुलिस को अपनी पीड़ा बताई। उसने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है, जिस वजह से लंबे समय तक घर से बाहर रहता है। उसने बताया कि 11 अप्रैल को उसकी पत्नी ने शैलेंद्र को बुलाया और फिर उसके साथ फरार हो गई। पीड़ित पति का आरोप है कि पत्नी घर में रखा सारा जेवर और रुपए भी लेकर चली गई है। पति ने पुलिस कार्रवाई के लिए गुहार लगाई। 
 
थाने पहुंची महिला ने क्या बताया
समधी के साथ थाने पहुंची महिला ने बताया कि पति पैसे का लालची है और खेत-प्रॉपर्टी सब बेच डाला। अक्सर मारपीट करता है, जिससे नाराज होकर अपने मुंह बोले भाई के घर चली गई क्योंकि उसका कोई सगा भाई नहीं है। महिला ने बताया कि उसकी मां ने चौका-बर्तन करके पति को खिलाया है। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राज को शिवसेना से निकलवाने के पीछे उद्धव की पत्नी, नीतेश राणे का बड़ा खुलासा