Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शादी से ठीक पहले बेटी के मंगेतर के साथ भागी अधेड़ महिला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Crime

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (19:42 IST)
Aligarh crime news: अलीगढ़ जिले में अधेड़ उम्र की महिला अपनी बेटी के मंगेतर के साथ कथित रूप से भाग गई । यह घटना उसकी बेटी और युवक की शादी से एक हफ्ते पहले हुई है। इस घटना से दोनों परिवार सदमे में हैं और पुलिस अब भागे हुए जोड़े की तलाश कर रही है।
 
दुल्हन के पिता जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी 3 लाख रुपए और 5 लाख रुपए से अधिक के आभूषण लेकर युवक के साथ भाग गई। उन्होंने कहा कि युवक के साथ उनकी बेटी का 16 अप्रैल को विवाह था और इसके लिए यह जेवरात बनवाए गए थे। कुमार ने कहा कि मेरी पत्नी हमारी बेटी के मंगेतर से घंटों बात करती थी, लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि यह इस तरह खत्म होगा। उसने हमें बर्बाद कर दिया है।
 
ऐसे खुली पोल : महिला मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है। युवक पड़ोसी गांव का निवासी है। युवक रविवार सुबह अपने पिता से यह कहकर घर से निकला था कि कोई भी उससे संपर्क करने की कोशिश न करे क्योंकि वह एक लंबी यात्रा पर जा रहा है। उसके पिता ने दुल्हन के परिवार से संपर्क किया, लेकिन पाया कि युवक वहां नहीं था और न ही युवती की मां।
 
इसके बाद युवक के पिता ने मडराक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि हमें एक शिकायत मिली है और हम जोड़े का पता लगाने के लिए खोज कर रहे हैं। उनके मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Air India की फ्लाइट में यात्री ने दूसरे यात्री पर की पेशाब, दिल्ली से थाईलैंड जाते समय की शर्मनाक हरकत