Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Air India की फ्लाइट में यात्री ने दूसरे यात्री पर की पेशाब, दिल्ली से थाईलैंड जाते समय की शर्मनाक हरकत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Air India

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली/मुंबई , बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (19:20 IST)
राष्ट्रीय राजधानी से बुधवार को बैंकॉक जा रही Air India की उड़ान के दौरान एक यात्री ने एक अन्य यात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि 9 अप्रैल को उसकी दिल्ली-बैंकॉक उड़ान में ‘‘यात्री के अभद्र व्यवहार’’ की घटना की सूचना मिली और इसकी जानकारी प्राधिकारियों (DGCA) को दे दी गई है।
 
घटना के बारे में पूछे जाने पर नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बुधवार को कहा कि मंत्रालय घटना का संज्ञान लेगा और विमानन कंपनी से बात करेगा। नायडू ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यदि कोई गलत चीज हुई है तो हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे। 
 
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि एअर इंडिया इस बात की पुष्टि करती है कि नौ अप्रैल को दिल्ली से बैंकॉक जाने वाली उड़ान के चालक दल के सदस्यों को यात्री के अशोभनीय व्यवहार की सूचना दी गई।
 
विमानन कंपनी ने कहा कि चालक दल ने सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किया और मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई। प्रवक्ता ने कहा कि घटना का आकलन करने तथा संबंधित यात्री के विरुद्ध कार्रवाई (यदि कोई हो) तय करने के लिए स्थायी स्वतंत्र समिति की बैठक बुलाई जाएगी। एअर इंडिया ने यह भी कहा कि वह ऐसे मामलों में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करती रहेगी। भाषा Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब