उप्र सरकार ने औद्योगिक व वाणिज्यिक संस्थानों को दी बड़ी राहत, 30 जून तक ब्याज में छूट

Webdunia
बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (15:23 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर सभी औद्योगिक व वाणिज्यिक संस्थानों को बड़ी राहत देते हुए इन्हें समस्त मदों में 22 मार्च 2020 से 30 जून 2020 तक देय धनराशि पर ब्याज में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है।
 
राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि कोरोना वायरसजनित महामारी की रोकथाम हेतु लागू किए गए लॉकडाउन के परिणामस्वरूप संपूर्ण विश्व, भारत एवं प्रदेश में स्थित औद्योगिक, व्यावसायिक व संस्थागत इकाइयों को बंद करना पड़ा, इसके फलस्वरूप आर्थिक गतिविधियों का संचालन भी रुक गया।
 
परिणामतः इन इकाइयों के समक्ष उत्पन्न वित्तीय संकट के दृष्टिगत राज्य सरकार ने जहां एक ओर कई औद्योगिक इकाइयों के पुनर्संचालन की अनुमति दी है, वहीं राज्य के समस्त औद्योगिक व वाणिज्यिक संस्थानों के देयों पर ब्याज में 3 माह की छूट का निर्णय किया है।
 
महाना ने उम्मीद जताई कि संकट की घड़ी में प्रदान की गई इस छूट से प्रदेश के उद्यमों को कुछ राहत मिलेगी तथा वे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपनी इकाइयों के संचालन को पुन: प्रारंभ करने में समर्थ होंगे।
 
इस संबंध में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग द्वारा बुधवार को राज्य के समस्त प्रमुख औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
 
प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आलोक कुमार ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस वे, यूपीसीडा, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण, सथरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड को एक पत्र में निर्देश दिया है कि औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के 22 मार्च 2020 से 30 जून 2020 तक की अवधि में सभी प्रकार के देयों को यदि 30 जून 2020 तक जमा कर दिया जाता है तो उस धनराशि पर विलंब से भुगतान करने पर लागू ब्याज नहीं लिया जाएगा।
 
शासनादेश के अनुसार इस सुविधा का लाभ उठाने कि लिए संबंधित उद्यम को औद्योगिक विकास प्राधिकरण के समक्ष ऑनलाइन या ई-मेल के माध्यम से अनुरोध करना होगा, किंतु यदि उपरोक्त अवधि के देयों की धनराशि 30 जून 2020 तक जमा नहीं की जाती है, तो संपूर्ण स्थगन अवधि हेतु ब्याज देय होगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : विनोद तावड़े के बचाव में उतरे भाजपा नेता, बताई पूरी कहानी

मैं वहां चाय पीने गया था, कैश बांटने के आरोप पर क्या बोले विनोद तावड़े, 2 FIR दर्ज

Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत

Vinod Tawde Cash For Vote से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, टेम्पो में किसने भेजे 5 करोड़ रुपए

अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तारीख तय होना बाकी

सभी देखें

नवीनतम

वोट डालने पहुंचे थे अक्षय कुमार, बुजुर्ग करने लगा टायलेट की शिकायत, क्या बोले खिलाड़ी कुमार

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

Exit Poll 2024 : महाराष्ट्र में आएंगे चौंकाने वाले नतीजे, क्या हैं एग्जिट पोल्स के अनुमान

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

CM योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्‍या, श्रीराम मंदिर और हनुमानगढ़ी में की पूजा-अर्चना

अगला लेख