Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP में सड़क हादसों को देखते हुए बड़ा फैसला, घने कोहरे की स्थिति में खड़ी हो जाएंगी परिवहन की बसें

हमें फॉलो करें UP में सड़क हादसों को देखते हुए बड़ा फैसला, घने कोहरे की स्थिति में खड़ी हो जाएंगी परिवहन की बसें

अवनीश कुमार

, मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 (21:45 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में भीषण कोहरे के चलते हो रहे हादसों को कम करने के लिए यूपी परिवहन निगम ने बड़ा फैसला लिया है। परिवहन निगम की तरफ से जारी निर्देशों के अनुसार यदि रास्ते में कोहरे के कारण दृश्यता स्तर में कमी आती है तो बसों को नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा कर दिया जाएगा और रात्रि 8 से सुबह 8 बजे तक अथवा कोहरा छंटने के बाद ही बसों का संचालन पुन: किया जाएगा।
 
बसों के संचालन को लेकर उत्तरप्रदेश परिवहन निगम के प्रबंधक निदेशक ने संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोहरे के कारण हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि यदि मार्ग पर कोहरा पाया जाएगा तो बसें मार्ग में पड़ने वाले बस स्टैंडों, ढाबा, थाना, पेट्रोल पंप, टोल प्लाजा पर कोहरा कम होने तक खड़ी कर दी जाएंगी। इसका निर्णय क्षेत्रीय प्रबंधक स्थानीय स्थिति के अनुसार करेंगे। रात्रि 8 से सुबह 8 बजे तक अथवा कोहरा छंटने के बाद ही बसों का संचालन पुन: किया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि कोहरे के मद्देनजर अगले 1 महीने तक ऑनलाइन बुकिंग भी बंद कर दी गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक रात 8 से 12 बजे तक बस स्टेशनों पर कैम्प करेंगे तथा यात्रियों के अलावा चालक/परिचालक के लिए स्टेशनों पर ठहरने, अलाव, शौचालय, साफ-सफाई व सुरक्षा के चाक-चौबंद उपाय उपलब्ध कराएंगे।
 
बस स्टेशनों पर स्थित कैंटीन व स्टॉल रात-दिन खुले रहेंगे। ब्रीथ एनालाइजर से चालकों की मादक पदार्थों के सेवन की जांच भी की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इस बात का भी विशेष ख्याल रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा में तोमर बोले, PMFBY दुनिया की सबसे बड़ी फसल बीमा योजना