उत्तरप्रदेश में ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रविवार की सुबह 2 बसों की भिंडत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 यात्री घायल हुए हैं।
हादसा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सुबह 5 बजे बसों के बीच ओवरटेक के दौरान हुआ। यहां नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक यात्रियों से भरी बस ने दूसरी बस में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार तड़के 5 बजे के आसपास एक बस मध्यप्रदेश के शिवपुरी से दिल्ली की तरफ जा रही थी। वही पीछे से प्रतापगढ़ से आनंद विहार जाने वाली बस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर 157 के पास आवर टेक करने के चक्कर में मध्यप्रदेश वाली बस में टक्कर मार दी।
घटना के समय बस सवार यात्री सो रहे थे, जैसे ही उन्हें हादसे का आभास हुआ तब तक बस के परखच्चे उड़ चुके थे। बस में बैठे यात्रियों की चीख पुकार सुनकर लोग मदद के लिए दौड़े, पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को रेस्क्यू करते हुए यथार्थ हास्पिटल व जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने तक तीन यात्रियों की जीवन लीला समाप्त हो चुकी थी, जबकि 13 यात्रियों को गंभीर अवस्था में भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta