बरेली (यूपी)। बरेली जिले में शुक्रवार रात को एक दुस्साहसिक वारदात हुई। यहां पुलिस चौकी में घुसकर एक शख्स ने सिपाही को गोली मार दी। गनीमत रही कि गोली एक अलमारी से टकराने के बाद सिपाही की पीठ को रगड़ती हुई निकल गई। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के पैरों में गोली लगी है।
जिले की एक पुलिस चौकी में शुक्रवार को बदमाशों ने घुसकर एक सिपाही को गोली मार दी। बदमाश फायरिंग करते हुए बड़ी ही आसानी से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ सिटी श्वेता यादव समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
दरअसल, शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे बाइक पर सवार 2 बदमाश कैंट थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर स्थित नकटिया पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस चौकी में घुसकर वहां बैठे सिपाही विशाल शर्मा से किसी सब इंस्पेक्टर के बारे में पूछा और फिर फायरिंग कर दी। वहीं पुलिस चौकी के बाहर लगे कैमरे में बाइक पर बैठे बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई।
पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे में धुत थे। पहले उनमें से एक बदमाश थाने के अंदर आया और किसी एसआई के बारे में घायल सिपाही से पूछने लगा। सिपाही ने पहचान लिया कि यह नशे में है तो उसने बदमाश को बाहर जाने को कहा। इतने में बदमाश ने देशी कट्टा निकाला और गोली चला दी। गोली सिपाही को छूते हुए लोहे की अलमारी में जा लगी। उसके बाद वह फौरन वहां से फरार हो गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Edited by: Ravindra Gupta