Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नीलगाय से टकराई भाजपा सांसद पाल की कार, बाल-बाल बचे

Advertiesment
हमें फॉलो करें नीलगाय से टकराई भाजपा सांसद पाल की कार, बाल-बाल बचे
, गुरुवार, 26 जनवरी 2023 (17:12 IST)
बस्ती। उत्तर प्रदेेश के डुमरियागंज से भाजपा सांसद जगदंबिका पाल अपनी कार के सामने अचानक नीलगाय के आ जाने से हुए हादसे में बाल-बाल बच गए।
 
जगदंबिका पाल बुधवार देर रात एक कार्यक्रम में शिरकत के लिए गोरखपुर जा रहे थे। रास्ते में बस्ती संतकबीरनगर सीमा पर कांटे चौकी के पास उनकी कार अचानक सामने आई नीलगाय से टकरा गया। हादसे के दौरान कार का एयर बैग खुल जाने के कारण सांसद और उनका वाहन चालक बाल-बाल बच गए।
 
हादसे में सांसद का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सांसद और उनके वाहन चालक को एहतियातन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को सुरक्षित बताया। उन्हें हल्की-फुल्की खरोंच के अलावा कोई खास चोट नहीं आई।
 
खलीलाबाद के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार राय ने बताया कि पुलिस के सहयोग से सांसद के क्षतिग्रस्त वाहन को राजमार्ग से हटा दिया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गणतंत्र दिवस पर भारत में लांच हुई पहली नेजल कोरोना वैक्सीन, जानिए क्या है दाम?