UP: दुल्हन के स्वागत समारोह के बाद खूनी नरसंहार, एक परिवार के 6 शवों को एकसाथ देखकर रूह कांप उठी

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 24 जून 2023 (12:19 IST)
Mainpuri Crime News: उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले में एक परिवार के 5 लोगों को फरसे से मौत के घाट उतारकर आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली। इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई पेशेवर अपराधी या बाहरी व्यक्ति नहीं है, बल्कि परिवार का बड़ा बेटा है। 6 लोगों की सामूहिक मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रहे हैं, वहीं शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 
मैनपुरी जनपद के थाना किशनी क्षेत्र में बीती सोनू का शाम को विवाह समारोह के बाद बहू के आगमन का जश्न चल रहा था। परिवार के सभी लोग नाच-गाना करने के बाद खाना खाकर सो गए। सोनू भी छत पर अपनी नवविवाहित पत्नी सोनी के साथ सोने चले गया। अर्द्धरात्रि बीतने के बाद लगभग 3 बजे के करीब सोनू का बड़ा भाई शिववीर उठा और उसने अपने 2 भाई नवविवाहित, बहनोई सौरव और एक दोस्त की फरसे से काटकर निर्मम हत्या कर दी। शिववीर ने अपनी पत्नी डॉली और मामी सुषमा पर भी हमला किया जिसमें वे दोनों घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती हैं।
 
परिवार के सदस्यों की चीख-पुकार सुनकर आंख खुली तो उन्होंने शूरवीर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला और कुछ देर बाद सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने वाले शिववीर ने खुद को गोली से उड़ा लिया। शादी वाले घर में एकसाथ 6 शव देखकर हर कोई सकते में है। जहां कुछ ही घंटों पहले ढोलक की थाप सुनाई दे रही थी, वहां अब मातम और रुदन की आवाज सुनाई दे रही है।
 
किशनी थाना क्षेत्र में रहने वाले सुभाष का 30 वर्षीय बड़ा बेटा शिववीर नोएडा में कम्प्यूटर का काम करता है। लगभग 20 दिन पहले अपने छोटे भाई सोनू की शादी में शामिल होने के लिए नोएडा से गांव में आया था। शादी के सभी फंक्शन्स में आरोपी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, बारात इटावा गई थी। शुक्रवार को सोनू की दुल्हन सोनी ससुराल पहुंची। दुल्हन का स्वागत कार्यक्रम हुआ और लगभग 11 बजे तक परिवार में जश्न चला तथा खाना खाकर सब सोने चले गए।
 
किसी को आभास भी नहीं था कि परिवार के बड़े बेटे शिववीर के मन में कुछ चल रहा है। शिववीर ने सोते हुए नवदंपति सोनू-सोनी, दूसरे छोटे भाई भुल्लन, भाई का दोस्त दीपक निवासी फिरोजाबाद, बहनोई सौरभ की फरसे से हत्या कर दी। 
 
हत्याकांड की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस समेत आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। शवों का पंचनामा भरकर मर्च्युरी भेज दिया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शिववीर ने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया और खुद को भी मौत के घाट उतार लिया? पुलिस इस निर्मम हत्याकांड के कारणों की खोज में जुटी हुई है। पुलिस आरोपी शूरवीर की घायल पत्नी से भी पूछताछ कर रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा

डोनाल्‍ड ट्रम्‍प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात

Air India Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे का खुलेगा राज, AAIB जल्‍द जारी करेगा जांच रिपोर्ट

Maharashtra : मासिक धर्म की जांच के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए, 8 पर मामला दर्ज

धर्मांतरण रैकेट की जड़ें तलाशेगी ATS, छांगुर बाबा और नीतू एक हफ्ते के पुलिस रिमांड पर

अगला लेख