अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में योगी बाबा का बुलडोजर चलना आरंभ हो चुका है। हरद्वारी बाजार से लेकर अमावा मंदिर तक सड़क का चौड़ीकरण होना है। यह सड़क 14 मीटर चौड़ी होगी। इससे 300 से ज्यादा दुकानदार प्रभावित होंगे।
एडीएम प्रशासन अमित सिंह के मुताबिक जिला प्रशासन ने सभी को उचित मुआवजा देने के बाद बुलडोजर से दुकान और मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की है। कई दुकानदार खुद ही अपनी दुकानें और मकाने तोड़ रहे हैं।
सिंह का कहना है कि व्यापारियों की रजामंदी एवं उचित मुआवजा देकर दुकानों और मकानों को तोड़ा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन में आसानी होगी और वे रामलला का आसानी से दर्शन कर सकेंगे। सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य कराया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण के कारण 300 से 350 दुकानदार और मकानमालिक प्रभावित होंगे।